|
अफ़साना अभिषेक बच्चन का | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब तो कामयाबी अभिषेक बच्चन के क़दम चूम रही है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक के बाद एक फ़्लॉप फ़िल्में दे रहे थे जूनियर बच्चन. अभिषेक की नाकामी से फ़िल्म इंडस्ट्री वाले उतने चिंतित नहीं रहते थे. लेकिन छोटे सरकार को अपने माता-पिता के सामने सबसे ज़्यादा शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी. अभिषेक कहते हैं, "मेरी हर फ़िल्म के ट्रॉयल शो के बाद जब मैं अपने माँ-पापा का उतरा हुआ चेहता देखता था. तो मुझे बहुत ख़राब लगता था. दो इतने महारथी एक्टर और मैं उनका असफल बेटा. मुझे यह बात बहुत सताती थी." अभिषेक बताते हैं कि एक समय वे ट्रॉयल शुरू होते ही थियेटर से निकल जाते थे ताकि उन्हें अपने माँ-पापा का उतरा चेहरा न देखना पड़े. आख़िर जब अभिषेक की पहली हिट फ़िल्म धूम आई, तो घर में एकदम फ़िल्मी सीन हुआ. जब आदित्य चोपड़ा ने अभिषेक को फ़ोन करके बताया कि फ़िल्म हिट हो गई है तो अभिषेक ने सबसे पहले ये ख़बर अपनी माँ जया बच्चन को दी. बस फिर क्या था! जया रोने लगीं और जूनियर बच्चन को गले से लगा लिया. उस दिन को याद कर अभिषेक कहते हैं, "सचमुच वो एक फ़िल्मी सीन था. मुझे तो हिंदी फ़िल्म का बैक ग्राउंड म्यूज़िक भी सुनाई दे रहा था." ****************************************************************** एक साथ चार-चार सोलह अगस्त को यश और आदित्य चोपड़ा की चार-चार फ़िल्मों की शूटिंग चल रही थी. मुंबई में चोपड़ा के ही स्टूडियो में धूम-2 और चक दे इंडिया की शूटिंग चल रही थी.
लंदन में ता रा रम पम पम की शूटिंग चल रही है और अमरीका में झूम बराबर झूम. यह एक रिकॉर्ड होगा कि एक ही दिन में किसी प्रोड्यूसर की चार फ़िल्मों की शूटिंग चल रही हो. और तो और इन चारों फ़िल्मों में काम कर रहे हैं टॉप स्टार्स. धूम-2 में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन और बिपाशा बसु हैं तो चक दे इंडिया में शाहरुख़ ख़ान. ता रा रम पम पम में सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी हैं तो झूम बराबर झूम में अभिषेक बच्चन, प्रीति ज़िंटा, बॉबी दयोल और लारा दत्ता. ***************************************************************** ऐसी क़िस्मत न हो सुज़ान ख़ान के पति और भाई- दोनों की क़िस्मत कुछ हद तक एक जैसी ही थी. सिंगापुर में कृष की शूटिंग करते समय केबल तार टूटने के कारण ऋतिक का बड़ा एक्सीडेंट होते-होते बचा.
लेकिन सुज़ान के भाई ज़ायेद ख़ान उतने भाग्यशाली नहीं थे. स्पीड की शूटिंग के दौरान उनके केबल वायर्स भी टूट गए और वे ज़मीन पर आ गिरे. उस समय तो ज़ायेद को पता नहीं चला लेकिन एक घंटे बाद उन्हें गर्दन में इतना दर्द होने लगा कि उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा. डॉक्टर से मालूम पड़ा कि उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या हो गई थी जिसकी वजह से ज़ायेद को क़रीब दो महीने बिस्तर में निकालने पड़े. ******************************************************************* अभी से धूम धूम-2 का ट्रेलर इंडस्ट्री के लोगों को इतना पसंद आया है कि इस फ़िल्म से जुड़े लोगों को मुबारकबाद के फ़ोन लगातार आ रहे हैं.
फिर चाहे वो इसके अभिनेता ऋतिक, अभिषेक, ऐश्वर्या या बिपाशा हों या उसके निर्माता यश और आदित्य चोपड़ा या फिर निर्देशक संदीप गधवी. धूम की अगली कड़ी धूम-2 का पहला ट्रेलर कभी अलविदा ना कहना के प्रिंट्स में लगाया गया है और दर्शक सिनेमाघर में इसका तालियों से स्वागत कर रहे हैं. जनता की प्रतिक्रिया देखकर तो ये लगने लगा है कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग धूम-2 को मिलेगी. ****************************************************************** अब गायकी में जूही के जलवे
जूही चावला ने गाना क्या सीख लिया, आजकल उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ गाने के ऑफ़र्स भी आने लगे हैं. जूही ने पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर पहली बार गाना एक अवार्ड फ़ंक्शन में गाया था. उससे इंडस्ट्री वालों को उनकी मधुर आवाज़ के बारे में पता चल गया. नतीजा - अब जूही को अभिनय के ऑफ़र्स तो आ ही रहे हैं. साथ ही निर्माता उन्हें उनकी फ़िल्मों में गाने के लिए भी कहते हैं. लेकिन जूही ने अभी तक रिकॉर्डिंग रूम में जाने से इनकार ही किया है. ****************************************************************** नानी-दादी रेखा ऐसा लगता है कि कृष के बाद रेखा फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों की सबसे प्रिय नानी-दादी बन गई हैं.
फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई कि इंद्र कुमार और अशोक ठाकरिया पहुँच गए रेखा के पास अपनी नई फ़िल्म में नानी की भूमिका के लिए. रेखा ने कहानी भी सुनी, जो उन्हें पसंद आई. ये फ़िल्म गुजराती नाटक बा ऐ मारी बाउंड्री पर आधारित है. अब इंद्र कुमार और अशोक ठाकरिया को खोज है एक नाती की. नाती की भूमिका के लिए उन्हें एक मस्त मिज़ाज़ वाले हीरो की तलाश है. फ़िल्म नानी और नाती की कहानी है और जिस नाटक से ये बन रही है, उस नाटक के क़रीब 140 शो हो चुके हैं. फ़िलहाल अशोक ठाकरिया और इंद्र कुमार की धमाल बन रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना के कार्यक्रम पर नज़र रखी जाएगी16 अगस्त, 2006 | मनोरंजन स्पीलबर्ग की कमाई सबसे ज़्यादा14 अगस्त, 2006 | मनोरंजन 'डस फ़्रोइलाइन' को गोल्डन लेपर्ड पुरस्कार13 अगस्त, 2006 | मनोरंजन सोफ़िया लॉरेन-प्राकृतिक सौंदर्य में नंबर बन13 अगस्त, 2006 | मनोरंजन कराची में 'बिग बी' के पोस्टर पर प्रतिबंध11 अगस्त, 2006 | मनोरंजन राजकपूर की यादें जुदा हैं सबसे08 अगस्त, 2006 | मनोरंजन 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' की आलोचना07 अगस्त, 2006 | मनोरंजन अभिषेक के अभिनय से गदगद शाहरुख़04 अगस्त, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||