|
ऋतिक रोशन के सोलह श्रृंगार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऋतिक रोशन आदित्य चोपड़ा की नई फ़िल्म धूम-2 में सोलह अलग-अलग गेट अप में नज़र आएँगे. हालाँकि आदित्य ने इस बारे में कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है. लेकिन पता चला है कि इस फ़िल्म में ऋतिक अलग-अलग वेश-भूषा में नज़र आएँगे. इन 16 गेट अप में एक लड़की की वेश-भूषा होगी और दूसरी बौने की. अलग-अलग गेट अप की बात चली तो कमल हासन की याद आना स्वभाविक है. कमल हासन को अपनी फ़िल्मों में अलग-अलग गेट अप में आना अच्छा लगता है और वे अपने मेकअप पर बहुत मेहनत भी करते हैं. चाची 420 में कमल औरत बने थे तो अप्पू राजा में बौना. लगता है ऋतिक अब कमल हासन से भी आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि एक ही फ़िल्म में इतने सारे गेट अप में कमल हासन भी अभी तक नहीं नज़र आए हैं. *************************************************************** आमिर की हाई जंप रंग दे बसंती और फ़ना जैसी सुपरहिट फ़िल्म देने वाले आमिर ख़ान अब दोबारा फ़िल्म निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं.
लगान के बाद आमिर ख़ान प्रोडक्शन की नई फ़िल्म का नाम रखा गया है- हाई जंप. ये फ़िल्म एक बच्चे की कहानी है और आमिर ने कुछ बच्चों को शॉर्ट लिस्ट भी किया है. आमिर ख़ुद इस फ़िल्म में नज़र आएँगे लेकिन फ़िल्म में उनकी एंट्री मध्यांतर से कुछ पहले होगी. हाई जंप का निर्देशन करेंगे अमोल गुप्ते और इसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होगी. उसके बाद आमिर ख़ान अपने भांजे इमरान को लाँच करने के लिए एक और फ़िल्म बनाएँगे. इमरान आमिर ख़ान के चाचा नासिर हुसैन के नाती हैं. यानी निर्देशक मंसूर ख़ान की बहन के बेटे हैं इमरान. मज़ेदार बात ये है कि आमिर को नासिर हुसैन ने क़यामत से क़यामत तक में ब्रेक दिया था और फ़िल्म के निर्देशक थे मंसूर ख़ान. ******************************************************** कभी हॉरर कभी कॉमेडी रामगोपाल वर्मा को करण जौहर अच्छे नहीं लगते हैं. ये तो उनकी फ़िल्में देखने से मालूम पड़ जाता है. रामू अपनी फ़िल्मों में या तो करण की या फिर करण के फ़िल्मों का मज़ाक उड़ाने का मौक़ा नहीं छोड़ते.
लेकिन इस बार तो रामगोपाल वर्मा ने हद ही कर डाली. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं करण जौहर की कभी अलविदा ना कहना का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ क्योंकि काफ़ी समय से मैंने कोई हॉरर फ़िल्म नहीं देखी है." जब करण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरी रामू से कोई दुश्मनी नहीं है. शायद मेरी फ़िल्में रामू को ख़राब लगती है लेकिन मुझे उनकी कुछ फ़िल्में बहुत पसंद आई हैं. ख़ास कर सत्या तो मेरी पाँच सबसे पसंदीदा फ़िल्मों में से एक है." फिर थोड़ा सोचने के बाद करण ने आगे कहा, "मुझे रामू की नाच एक कॉमेडी फ़िल्म लगी थी पर ये बात मैंने किसी से नहीं बताई थी. आज बता रहा हूँ." ************************************************************* सैफ़ के साफ़ दाँत
पता है सैफ़ अली ख़ान ने ओंकारा की शूटिंग ख़त्म करने के बाद सबसे पहले क्या किया? अपने दाँत साफ़ करवाए. ओंकारा में सैफ़ लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभा रहे थे और इसके लिए उन्हें पान और पान मसाला चबाना पड़ा. इससे सैफ़ के दाँत ख़राब हो गए थे और इसे साफ़ कराने के लिए उन्हें डेंटिस्ट के पास जाना पड़ा. तभी तो सैफ़ अपने बढ़िया काम के लिए इतनी सारी मुबारकें मुस्कुरा कर स्वीकार कर सके. नहीं तो उनकी दाग़ वाली बत्तीसी सबको नज़र आ जाती. ***************************************************************** अंदर की बात बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान का सबसे प्यारा सिंहासन कौन सा है? जहाँ वे घंटों बैठे रहते हैं. जवाब है- उनके टॉयलेट में उनका कमोड.
जी हाँ, हर तीसरे या चौथे दिन किंग ख़ान दो-तीन घंटे अपने टॉयलेट सीट पर बैठे रहते हैं. ना, उन्हें पेट की कोई शिकायत नहीं है. बस बात ये है कि उन्हें रोज़ाना 200-300 एसएमएस आते हैं और दो-तीन दिनों में एक बार उन्हें इसका जवाब भी देना होता है. अब मियाँ शाहरुख़ अपनी टॉयलेट सीट पर बैठे इन सभी एसएमएस का जवाब देते हैं. यानी शांति से अपना पेंडिंग काम निपटाते हैं. ये हुई ना अंदर की बात. |
इससे जुड़ी ख़बरें लोगों की रुचि बदली तो संगीत भी बदला..01 अगस्त, 2006 | मनोरंजन ओथेलो या ओंकारा मानव भाव समान31 जुलाई, 2006 | मनोरंजन मोहम्मद रफ़ी की याद ...30 जुलाई, 2006 | मनोरंजन टोरंटो फ़िल्म समारोह में काबुल एक्सप्रेस28 जुलाई, 2006 | मनोरंजन सबसे तेज़ी से कमाए 30 करोड़ डॉलर 24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन ज़ुलेका रिवेरा बनीं मिस यूनिवर्स24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन मुंबई धमाकों के बाद शांति एलबम22 जुलाई, 2006 | मनोरंजन नसीर की प्रयोगधर्मी फ़िल्म 'यूँ होता...'21 जुलाई, 2006 | मनोरंजन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||