|
ज़ुलेका रिवेरा बनीं मिस यूनिवर्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छोटे से कैरेबियाई द्वीप प्यूर्तो रिको की ज़ुलेका रिवेरा मेंडोज़ा मिस यूनिवर्स चुनी गईं हैं. भारत की मिस इंडिया नेहा कपूर ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन वो पिछड़ गईं. अठारह वर्षीय ज़ुलेका सबसे युवा प्रतियोगियों में से एक हैं और उन्हें इनाम की ढाई लाख डॉलर की राशि मिलेगी. दूसरे स्थान पर जापान की कुरारा चिबाना रहीं. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की 86 देशों की सुदंरियों ने हिस्सा लिया. इसका आयोजन अमरीका के लॉस एजेंल्स शहर में किया गया. ग़ौरतलब है कि पहली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमरीका के ही कॉलिफोर्निया शहर के समुद्र तट पर किया गया था. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में लातिनी अमरीकी और एशिया प्रशांत के देशों के विशेष दिलचस्पी रहती है. इस प्रतियोगिता का 170 देशों में सीधा प्रसारण किया गया और अनुमान है कि लगभग 60 करोड़ लोगों ने इसे देखा. मिस इंडिया नेहा कपूर ने भी इसमें हिस्सा लिया था लेकिन वो पहले दस प्रतियोगियों में स्थान नहीं बना पाईं. नेहा कपूर को वर्ष 2006 के लिए 'मिस इंडिया यूनिवर्स' चुना गया था. बाइस वर्षीय नेहा कपूर को भारत में मिस फ़ोटोजेनिक, मिस फ़्रेश फ़ेस, और मिस ब्यूटीफ़ुल इस्माइल के भी ख़िताब मिले थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया की जेनिफ़र हॉकिंस मिस यूनिवर्स02 जून, 2004 | मनोरंजन ग्लेबोवा को मिला मिस यूनिवर्स का ताज31 मई, 2005 | मनोरंजन भारत की विश्व सुंदरियाँ03 जून, 2003 | पहला पन्ना अमेलिया बनीं मिस यूनिवर्स04 जून, 2003 | पहला पन्ना तस्वीरों में: निकिता का जादू | भारत और पड़ोस निकिता बनीं मिस इंडिया | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||