|
टोरंटो फ़िल्म समारोह में काबुल एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कबीर ख़ान की काबुल एक्सप्रेस और करण जौहर की कभी अलविदा ना कहना इस साल सितंबर में होने वाले टोरंटो फ़िल्म समारोह में दिखाई जाएँगी. काबुल एक्सप्रेस यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही है. इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं. काबुल एक्सप्रेस में जॉन अब्राहम और अरशद वारसी पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं. जो अमरीका में हुई 11 सितंबर की घटना के बाद तालेबान से मिलने काबुल गए हैं. ये फ़िल्म कबीर ख़ान के अनुभव पर आधारित है. जो उन्हें काबुल में एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के दौरान मिला था. कभी अलविदा ना कहना... टोरंटो फ़िल्म समारोह के लिए चुने जाने पर उत्साहित कबीर ख़ान ने कहा कि वे अपने को काफ़ी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
दूसरी ओर इस फ़िल्म समारोह में करण जौहर की कभी अलविदा ना कहना को ख़ास तौर पर दिखाया जाएगा. इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं- अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और प्रीति ज़िंटा. कनाडा में भारतीय फ़िल्मों के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए टोरंटो फ़िल्म समारोह में किसी भारतीय फ़िल्म के चुने जाने को काफ़ी महत्व दिया जाता है. पिछले साल दीपा मेहता की वॉटर का प्रीमियर भी टोरंटो फ़िल्म समारोह में हुआ था. इस फ़िल्म को ज़ोरदार समीक्षाएँ मिली थी. वॉटर कनाडा में एक साथ 150 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ की गई थी और उसने अच्छी कमाई भी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें नौशाद: संगीत सम्राट या टेलर मास्टर27 जुलाई, 2006 | मनोरंजन वेबसाइट मामले में फ़ैसला टॉम के पक्ष में25 जुलाई, 2006 | मनोरंजन ज़ुलेका रिवेरा बनीं मिस यूनिवर्स24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन मुंबई धमाकों के बाद शांति एलबम22 जुलाई, 2006 | मनोरंजन 'द बेट कलेक्टर' को सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म का ख़िताब24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन पीड़ितों की सहायता में जुटे अमिताभ 22 जुलाई, 2006 | मनोरंजन शाहरुख़ से कोई मतभेद नहीं: यश चोपड़ा21 जुलाई, 2006 | मनोरंजन नसीर की प्रयोगधर्मी फ़िल्म 'यूँ होता...'21 जुलाई, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||