BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 14 अगस्त, 2006 को 15:33 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
स्पीलबर्ग की कमाई सबसे ज़्यादा
 
स्पीलबर्ग
स्पीलबर्ग का ड्रीमवर्कस स्टूडियो वर्ष 2005 में 1.6 अरब डॉलर में बिका था
अमरीकी पत्रिका फ़ोर्ब्स के मुताबिक पिछले वर्ष जानी-मानी हस्तियों में से सबसे ज़्यादा आमदनी मशहूर फ़िल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की थी.

जूरेसिक पार्क जैसी हिट फ़िल्मों के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की कमाई 2005 में 18 करोड़ पाउंड थी या कहें कि हर मिनट 342 पाउंड की कमाई.

इस सूची में डीजे हॉवर्ड स्टर्न दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कमाई 16 करोड़ तीस लाख पांउड बताई गई है.

स्टार वार फ़िल्मों के निर्देशक जॉर्ज लुकास 12करोड़ 70 लाख पाउंड की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर बताए गए हैं.

इस सूची में लेखिका जेके राउलिंग सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली ग़ैर अमरीकी हैं. उनकी कमाई चार करोड़ दस लाख पाउंड बताई गई है.

हैरी पॉटर पर लिखी उनकी किताबें अमरीका समेत पूरी दुनिया में ख़ूब बिकी हैं.

इस टॉप टेन सूची में मशहूर गोल्फ़ खिलाड़ी टाइगर वुड्स का नाम भी है. चार करोड़ 90 लाख पाउंड की कमाई के साथ वे छठवें स्थान पर हैं.

पिछले साल उन्होंने द ओपन और द मास्टर्स के खिताब जीते थे.

दा विंची कोड उपन्यास के लेखक डैन ब्राउन 4 करोड़ 80 लाख पाउंड की कमाई के साथ सातवें पायदान पर है.

पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन फ़िल्मों के निर्माता जेरी ब्रकहाईमर फ़ोर्ब्स की सूची में आठवें नंबर पर हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी अमीर और अमीर हुए
24 सितंबर, 2005 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>