|
स्पीलबर्ग की कमाई सबसे ज़्यादा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पत्रिका फ़ोर्ब्स के मुताबिक पिछले वर्ष जानी-मानी हस्तियों में से सबसे ज़्यादा आमदनी मशहूर फ़िल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की थी. जूरेसिक पार्क जैसी हिट फ़िल्मों के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की कमाई 2005 में 18 करोड़ पाउंड थी या कहें कि हर मिनट 342 पाउंड की कमाई. इस सूची में डीजे हॉवर्ड स्टर्न दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कमाई 16 करोड़ तीस लाख पांउड बताई गई है. स्टार वार फ़िल्मों के निर्देशक जॉर्ज लुकास 12करोड़ 70 लाख पाउंड की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर बताए गए हैं. इस सूची में लेखिका जेके राउलिंग सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली ग़ैर अमरीकी हैं. उनकी कमाई चार करोड़ दस लाख पाउंड बताई गई है. हैरी पॉटर पर लिखी उनकी किताबें अमरीका समेत पूरी दुनिया में ख़ूब बिकी हैं. इस टॉप टेन सूची में मशहूर गोल्फ़ खिलाड़ी टाइगर वुड्स का नाम भी है. चार करोड़ 90 लाख पाउंड की कमाई के साथ वे छठवें स्थान पर हैं. पिछले साल उन्होंने द ओपन और द मास्टर्स के खिताब जीते थे. दा विंची कोड उपन्यास के लेखक डैन ब्राउन 4 करोड़ 80 लाख पाउंड की कमाई के साथ सातवें पायदान पर है. पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन फ़िल्मों के निर्माता जेरी ब्रकहाईमर फ़ोर्ब्स की सूची में आठवें नंबर पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ोर्ब्स की सूची में टॉम सबसे ऊपर16 जून, 2006 | मनोरंजन अमीर शासकों में महारानी और कास्त्रो05 मई, 2006 | कारोबार म्यूनिख़ एक प्रार्थना हैः स्पीलबर्ग05 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||