|
आशुतोष की जोधाबाई बनेंगी ऐश्वर्या राय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लगान और स्वदेस जैसी फ़िल्म से देश के शीर्ष निर्देशकों में जगह बनाने वाले आशुतोष गोवारीकर ने अब रुख़ किया है रोमांटिक फ़िल्म का और समय चुना है मुग़ल काल का. आशुतोष गोवारीकर की अगली फ़िल्म होगी- अकबर-जोधा. अब आप अंदाज़ा लगाइए आशुतोष के अकबर कौन होंगे और जोधा के लिए उन्होंने किसको चुना है. चलिए ज़्यादा इंतज़ार कराए बिना आपको बता ही देते हैं कि कृष के सुपरमैन ऋतिक रोशन बनेंगे आशुतोष के अकबर और जोधा की भूमिका करेंगी विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या राय. आशुतोष गोवारीकर की ये फ़िल्म मुग़ले आज़म के शहंशाह अकबर की सख़्त छवि से अलग उनकी रोमांटिक छवि को पेश करेगी. कहानी आशुतोष के मुताबिक़ ये फ़िल्म अक़बर और राजपूत राजकुमारी जोधाबाई के बीच शादी और फिर उनमें पनपे प्यार का बखान होगी.
इस फ़िल्म की शूटिंग पश्चिमी और उत्तरी भारत के कई महलों में होगी. अगले साल इस फ़िल्म को रिलीज़ करने की योजना है. आमिर ख़ान की लगान से चर्चित हुए निर्दशक आशुतोष गोवारीकर की फ़िल्म स्वदेस की सराहना तो काफ़ी हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म नहीं चल पाई थी. जबकि आमिर ख़ान प्रोडक्शन की फ़िल्म लगान ने न सिर्फ़ बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता के झंडे गाड़े थे बल्कि ऑस्कर में भी फ़िल्म को नामांकन मिला था. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन में हिंदी के लिए संघर्ष की दास्तां11 अगस्त, 2006 | मनोरंजन सोहराब मोदी के पुरस्कार की नीलामी11 अगस्त, 2006 | मनोरंजन हिंदी सिनेमा: सामाजिक प्रतिबद्धता से बाज़ार प्रेम तक10 अगस्त, 2006 | मनोरंजन आख़िर मिल ही गया कबीर सम्मान09 अगस्त, 2006 | मनोरंजन 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' की आलोचना07 अगस्त, 2006 | मनोरंजन अभिषेक के अभिनय से गदगद शाहरुख़04 अगस्त, 2006 | मनोरंजन फ़िल्मों की समस्याएँ सुलझाएँगे कोर ग्रुप04 अगस्त, 2006 | मनोरंजन लोगों की रुचि बदली तो संगीत भी बदला..01 अगस्त, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||