|
'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' की आलोचना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में 11 सितबंर 2001 को हुए आतंवादी हमलों में मारे गए लोगों के परिजन इस घटना पर बनी फ़िल्म 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' से खुश नहीं हैं. परिजनों का कहना है कि 9/11 की घटना में मारे गए लोगों की याद में स्मारक बनने वाला है लेकिन फ़िल्म के निर्देशक ओलिवर स्टोन इसमें कोई खास मदद करने की इच्छा नहीं रखते हैं. ये तय हुआ है कि सप्ताहांत के दौरान सिनेमाघरों में फ़िल्म 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' के प्रदर्शन से जो पैसा आएगा उसका दस फ़ीसदी हिस्सा स्मारक बनाने के अभियान में दान कर दिया जाएगा. लेकिन हमलों में अपने पति को खो चुकी मोनिका आईकेन इससे खुश नहीं हैं. वो कहती हैं, "मैं इस आंकड़े से काफ़ी निराश हूँ." आईकेन 'सेपटेम्बर्स मिशन चैरिटी' चलाती हैं जो हमलों में जमींदोज हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह पर मेमोरियल पार्क बनाने का समर्थन करती है. वो चाहती हैं कि सिनेमाघरों में फ़िल्म शुरु होने से पहले उसमें छोटा हिस्सा जोड़ देना चाहिए जिसमें दान देने के लिए लोगों से अपील की जाए. नाखुशी कैरी लेमाक कहती हैं, "ओलिवर स्टोन या किसी हॉलिवुड कलाकार के लिए 9/11 की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजली देने का सबसे बढ़िया उपाय ये सुनिश्चित करना है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो." वो बताती हैं, "मैंने फ़िल्म कंपनी पैरामाउंट पिक्चर्स से कहा था कि फ़िल्म दिखाए जाने से पहले 15 या 20 सेकेंड की फुटेज दिखाएँ. इसमें लोगों से कहा जाए कि वे नेताओं से इस बात की जानकारी लें कि भविष्य में इस तरह की घटना रोकने के लिए क्या उपाय किए गए हैं. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया." लेमाक की माँ उस एक विमान में सवार थीं जिसे आत्मघाती हमलावरों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को ध्वस्त करने के लिए इस्तेमाल किया था. निकोलस केज़ अभिनीत यह फ़िल्म हमले के बाद वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मलबे से जीवित निकाले गए अंतिम दो पुलिस पुलिस अधिकारियों की कहानी है. गुरुवार को न्यूयॉर्क में इस फ़िल्म का विश्वव्यापी प्रीमियर हुआ है. ये नौ अगस्त से बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट 'सबसे विवादित'11 जून, 2006 | मनोरंजन 'दो अधिकारियों के संघर्ष का दस्तावेज़'21 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन भारत में बनेगी डगलस की फ़िल्म26 जनवरी, 2005 | मनोरंजन 'अलेक्जांडर' की कड़ी आलोचना28 नवंबर, 2004 | मनोरंजन ऑलिवर स्टोन बनाएँगे 9/11 पर फ़िल्म11 जुलाई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||