|
पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट 'सबसे विवादित' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक मनोरंजन पत्रिका एंटरनेंटमेंट वीकली के मुताबिक बाइबिल पर आधारित फ़िल्म द पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट अब तक की सबसे विवादित फ़िल्म है. जबकि हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म दा विंची कोड 13 वें नंबर पर है. मेल गिब्सन की फ़िल्म द पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट में ईसा मसीह की जिंदगी के आख़िरी 12 घंटों को दर्शाया गया है. अमरीकी पत्रिका के मुताबिक द पैशन ऑफ़ द क्राइसट फ़िल्म ने संस्कृति के ख़िलाफ़ जंग की अवधारणा की ऐसी शुरूआत की जो पहले हॉलीवुड में कभी नहीं हुई. इस फ़िल्म पर बहुत लोगों ने आपत्ति की थी. पत्रिका में दूसरी सबसे विवादित फ़िल्म 1971 में बनी ए क्लॉकवर्क ऑरेंज बताई गई है. स्टेनली कूब्रिक की ये फ़िल्म एक ऐसे किशोर की कहानी है जो चोर है और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के बाद उस युवक को एक विवादित थैरेपी दी जाती है. फ़िल्म में रोज़िनी के संगीत के बीच सामूहिक बलात्कार के दृश्य दिखाए गए हैं. दा विंची कोड
सबसे विवादित 25 फ़िल्मों की सूची में निर्देशक ऑलिवर स्टोन की दो फ़िल्में भी शामिल हैं. 1991 में बनी उनकी फ़िल्म जेएफ़के पाँचवें नंबर पर है जबकि 1994 में बनी उनकी फ़िल्म नेचूरल बॉर्न किलर्स आठवें नंबर पर है. विवादित फ़िल्मों की सूची में डैन ब्राउन की दा विंची कोड भी शामिल है और ये फ़िल्म 13 वें नंबर पर है. दा विंची कोड उपन्यास और इस पर बनी फ़िल्म- दोनों में दर्शाया गया है कि ईसा मसीह और मेरी मेगडलिन के बीच रिश्ता था और उनकी एक संतान भी थी. हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म यूनाइटिड 93 को पत्रिका ने 16 वें नंबर पर रखा है. ये फ़िल्म 11 सितंबर 2001 में अमरीका पर हुए हमले पर आधारित है. फ़िल्म को लेकर चिंता जताई जा रही थी कि हमलों को हुए अभी ज़्यादा वर्ष नहीं हुए हैं और इन हमलों पर इतनी जल्दी फ़िल्म नहीं बनानी चाहिए थी. यूनाइटिड 93 में 11 सितंबर 2001 को अगवा किए गए चौथे विमान के बारे में सच्ची कहानी दिखाई गई है. विवादित फ़िल्मों की सूची में फ़ारेनहाइट 9/11, डीप थ्रोट, द लास्ट टेंपटेशन ऑफ़ क्राइस्ट, द डियर हंटर, बेसिक इंस्टिंक्ट, डू द राइट थिंग एंड किड्स भी शामिल है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ईसाई देख रहे हैं 'दा विंची कोड'07 जून, 2006 | मनोरंजन पाकिस्तान में दा विंची कोड पर रोक04 जून, 2006 | मनोरंजन पंजाब में 'दा विंची कोड' पर रोक25 मई, 2006 | मनोरंजन 'केवल वयस्को के लिए' दा विंची कोड 18 मई, 2006 | मनोरंजन फ़िल्म समारोह में 9/11 पर फ़िल्म26 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन ईसा पर बनी फ़िल्म विवाद के साए में 13 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||