|
सोफ़िया लॉरेन-प्राकृतिक सौंदर्य में नंबर बन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व भर में प्राकृतिक रूप से सबसे सुंदर व्यक्ति चुनने के लिए एक ऑनलाइन मतदान करवाया गया है. इस मतदान में पहले नंबर पर कोई युवा हस्ती नहीं बल्कि इटली की 71 वर्षीय अभिनेत्री सोफ़िया लॉरेन सबसे सुंदर व्यक्ति चुनी गई हैं. इस ऑनलाइन मतदान में 1578 लोगों से दुनिया के उन व्यक्तियों का चयन करने के लिए कहा गया था जो प्राकृतिक रुप से सबसे सुंदर है. सूची में दूसरे नंबर पर हैं अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और तीसरे नंबर पर है शार्लेट चर्च. टॉप टेन सूची में अभिनेत्री केथरीन ज़ीटा जोंस, जॉनी डेप और केट विंसलेट भी शामिल हैं. सूची में पहले नंबर पर रहने वाली ऑस्कर विजेता अभिनेत्री सोफ़िया लॉरेन का कहना है कि इसके पीछे राज़ है- ज़िंदगी के प्रति उनका प्यार और स्पेगेटी. सोफ़िया लॉरेन की सुंदरता के पीछे एक और राज़ बताया जाता है- जैतून के तेल में स्नान .अतीत में रोमन सभ्यता के लोग जैतून के तेल में स्नान करते थे. बढ़ती उम्र के बावजूद सोफ़िया लॉरेन की सुंदरता पर इसका असर दिखाई नहीं देता. आर्चबिशप ऑफ़ जिनोआ ने एक बार कहा था कि हालांकि 'वेटिकन मानव क्लोनिंग के ख़िलाफ़ है लेकिन सोफ़िया लॉरेन के मामले को अपवाद माना जा सकता' है. ये ऑनलाइन मतदान 'डेयर टू बी बेयर' पुरस्कार समारोह के लिए करवाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़ुलेका रिवेरा बनीं मिस यूनिवर्स24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन दिल्ली की नेहा बनीं मिस इंडिया19 मार्च, 2006 | मनोरंजन ताज की लाज नहीं रखने पर मिली सज़ा28 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन चीन में 'मिस प्लास्टिक सर्जरी' प्रतियोगिता05 अगस्त, 2004 | मनोरंजन ऑड्री हेपबर्न सबसे सुंदर महिला31 मई, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||