|
गुरिंदर के ऐश और अभिषेक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेंड इट लाइक बेकम और ब्राइड एंड प्रेज्युडिस जैसी फ़िल्मों के कारण चर्चित ब्रितानी फ़िल्मकार गुरिंदर चड्ढ़ा माँ बनने वाली हैं. जुड़वाँ बच्चों की. आप कहेंगे इसमें ख़ास क्या है? बिल्कुल सही. लेकिन बात ख़ास भी है और रोचक भी. गुरिंदर ने अपने होने वाले जुड़वाँ बच्चों के नाम सोच लिए हैं. और क्या नाम चुना है- ऐश्वर्या और अभिषेक. बॉलीवुड की इस हॉट जोड़ी की पिछले दिनों ही सगाई हुई है. 47 वर्षीय गुरिंदर ने अपनी योजना पूर्व मिस वर्ल्ड और अब बच्चन परिवार की बहू बनने जा रही ऐश्वर्या को भी बता दी है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में गुरिंदर ने कहा- "मैंने ऐश्वर्या से कह दिया है कि अगर मुझे एक बेटा और एक बेटी हुई तो मैं उन्हें अभिषेक और ऐश्वर्या पुकारुँगी." सम्मान गुरिंदर ने ऐश्वर्या रॉय के साथ ही ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस बनाई थी. ऐश्वर्या की मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़ का स्क्रीनप्ले भी गुरिंदर ने ही लिखा था.
कीनिया में पैदा हुईं और लंदन में पली-बढ़ीं गुरिंदर चड्ढा को पिछले दिनों ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) प्रदान किया. गुरिंदर को ये सम्मान ब्रितानी फ़िल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को देखते हुए मिला है. सम्मान पाने के बाद गुरिंदर ने कहा- ब्रिटेन में मेरे काम को सराहना मिली, यह सोचकर काफ़ी अच्छा लगता है. गुरिंदर अब लोकप्रिय टीवी सीरियल डलास पर आधारित फ़िल्म बनाने की योजना बना रही हैं. जून में गुरिंदर चड्ढा जुड़वाँ बच्चों को जन्म देने वाली हैं. उसके बाद ही वे इस फ़िल्म पर काम शुरू करेंगी. गुरिंदर मानती हैं कि लंबे समय से फ़िल्म निर्माण से जुड़े रहने के बावजूद माँ बनने के अनुभव की तुलना नहीं की जा सकती. गुरिंदर चड्ढा ने फ़िल्म निर्माण से पहले कई डॉक्यूमेंट्री बनाई है. लेकिन उन्हें नाम मिला वर्ष 2002 में उनकी फ़िल्म बेंड इट लाइक बेकम से. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रभावहीन रही मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस08 मई, 2006 | पत्रिका ऐश्वर्या राय एक और अंग्रेज़ी फ़िल्म में18 मार्च, 2005 | पत्रिका दुबई में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह13 दिसंबर, 2004 | पत्रिका देसी सिनेमा का समारोह न्यूयॉर्क में05 नवंबर, 2004 | पत्रिका ब्रिटेन में 'ब्राइड ऐंड प्रेज्युडिस' की धूम13 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका ब्राइड एंड प्रेज्युडिस का प्रीमियर शो05 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका सारे लटके-झटके हैं 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस' में22 जुलाई, 2004 | पत्रिका भारत के बाहर का भारत31 अक्तूबर, 2003 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||