BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 05 अक्तूबर, 2004 को 06:28 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
ब्राइड एंड प्रेज्युडिस का प्रीमियर शो
 
ऐश्वर्या राय और मार्टिन हेंडरसन
फ़िल्म की नायिका ऐश्वर्या राय और नायक मार्टिन हेंडरसन
गुरिंदर चड्ढा की नई फ़िल्म ब्राइड एंड प्रेज्युडिस का सोमवार को लंदन में प्रीमियर शो हुआ.

ऐश्वर्या राय समेत इस फ़िल्म के तमाम सितारे लंदन पैलेडियम पहुँचे जहाँ उनके जाने के लिए प्रचलित लाल कालीन से अलग गुलाबी कालीन बिछाई गई थी.

भारतीय सजावट और चमक-दमक के बीच फ़िल्म के प्रदर्शन से पहले एक भारतीय दल ने नृत्य भी पेश किया.

फ़िल्म की निर्देशक गुरिंदर चड्ढा ने कहा कि अंग्रेज़ लेखिका जेन ऑस्टन के प्रख्यात उपन्यास प्राइड एंड प्रेज्युडिस से प्रभावित इस फ़िल्म में कहानी को आधुनिक काल में भारतीय साँचे में ढाला गया है.

बड़ी फ़िल्म

गुरिंदर चड्ढा और ऐश्वर्या राय
मैं इस फ़िल्म के बजट में तीन बेंड इट लाइक बेकम बना सकती थी-गुरिंदर चड्ढा

गुरिंदर ने बताया कि ब्राइड एंड प्रेज्युडिस उनकी पिछली सफल फ़िल्म बेंड इट लाइक बेकम से कहीं बड़ी है.

उन्होंने कहा,"मैं इस फ़िल्म के बजट में तीन बेंड इट लाइक बेकम बना सकती थी".

उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में भारत, इंग्लैंड और अमरीका को एक साथ जोड़ा गया है.

फ़िल्म का बजट एक करोड़ पाउंड था और इसकी कहानी भारत, लंदन और लॉस एंजिल्स में घूमती है.

भारतीय साँचे में ढली कहानी

जैसा कि जेन ऑस्टन के उपन्यास में था, फ़िल्म में भी एक मध्य स्तरीय भारतीय परिवार है जिसमें बेटियों को ऊँचे स्तर के परिवारों में ब्याहने की कोशिश की जाती है.

गुरिंदर चड्ढा कहती हैं,"एक बार मैंने उपन्यास को फ़िल्म बनाना शुरू किया गया तो मुझे विश्वास हो गया कि जेन ऑस्टन पिछले जन्म में अवश्य भारतीय थीं".

उपन्यास के हर्टफ़ोर्डशायर के बेनेट परिवार की जगह इस फ़िल्म में अमृतसर का बख़्शी परिवार है.

उपन्यास की पात्र एलिज़बेथ बेनेट की जगह इस फ़िल्म में हैं ललिता बख्शी जिसकी भूमिका निभाई है ऐश्वर्या राय ने.

फ़िल्म के नायक हैं मिस्टर डार्सी जो कि अमरीका में होटल का धंधा करते हैं और ये भूमिका निभाई है न्यूज़ीलैंड से आकर लॉस एंजिल्स में बसनेवाले कलाकार मार्टिन हेंडरसन ने.

ब्राइड एंड प्रेज्युडिस दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में आठ अक्तूबर को आ रही है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>