|
हॉलीवुड और बॉलीवुड का अनूठा मिलन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़रा सोचिए क्या होगा जब हॉलीवुड और बॉलीवुड मिलें? इससे बनती है एक क्रॉस ओवर फ़िल्म. 'लगान' की ज़बर्दस्त सफलता के बाद अब 'क्रॉस ओवर' फ़िल्मों की भरमार शुरू हो गई है. अब तक केवल बॉलीवुड के ही निर्माता-निर्देशक लॉस एंजेल्स का सफ़र तय करते थे, लेकिन अब हॉलीवुड निकला है बॉलीवुड की यात्रा करने और हिंदी फ़िल्म उद्योग के साथ मिलकर काम करने. आने वाली कई हॉलीवुड प्रोडक्शंस में एक ऐसी फ़िल्म है जो इस पूरब और पश्चिम के मेल को स्क्रीन के ऊपर और स्क्रीन के पीछे, दोनों ही सूरतों में भली-भाँति दर्शाता है. ज़रा ध्यान दीजिए फ़िल्म के क्लाइमैक्स पर- नायिका दौड़ती हुई एयरपोर्ट पहुँचती है. उसके चेहरे पर उलझन, डर, और परेशानी साफ़ नज़र आ रही है. कुछ ही पलों में ये निराशा में बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि उसका प्रेमी हवाई जहाज़ में बैठकर उड़ चुका है. ये है फ़िल्म 'माई बॉलीवुड ब्राइड' का क्लाइमैक्स सीन जो कि हर दूसरी हिंदी फिल्म जैसा ही तो है. तो इसमें कौन सी नई बात हुई? फ़र्क ये है कि नायिका का प्रेमी जो अभी अमरीका की फ़्लाइट में बैठकर उड़ गया वो असल में भी एक अमरीकी है. मशहूर अमरीकी टीवी शो 'सेक्स एंड द सिटी' के अभिनेता जेसन लुइस बताते हैं, “ इस फ़िल्म में मैं एक नौजवान लेखक हूँ. मैं उस हिंदुस्तानी लड़की से अमरीका में मिलता हूँ लेकिन जब वह बिना कुछ बताए हिंदुस्तान आ जाती है तो मैं भी उसके पीछे-पीछे हिंदुस्तान आ जाता हूँ और फिर शुरू होती है अफ़रा-तफ़री” लेकिन क्या उन्हें हीरोइन मिल पाती है. जेसन सवाल टाल जाते हैं, “इससे तो आपको पूरी कहानी पता चल जाएगी.” नायिका और निर्माता से प्रेरित इस फ़िल्म की कहानी असलियत में फ़िल्म की हीरोइन और निर्माता की कहानी से प्रेरित है.
हीरोइन कश्मीरा शाह बताती हैं, “हम दोनों इंटरनेट पर मिले थे. इंटरनेट पर ही हमें एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा.” कश्मीरा के पति ब्रैड लिस्टरमैन अमरीकी हैं और इस फ़िल्म के निर्माता भी: “ हम दोनों ने सिएटल में मिलने का फ़ैसला किया और मिलते ही एक दिन मैंने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. फिर हम दोनों लास वेगस गए और हमने शादी कर ली. कश्मीरा कहती हैं कि ये पहली बार है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड मिलकर एक फ़िल्म बना रहे हैं. अनोखा मिलन इसमें कास्ट और क्रू दोनों ही में हॉलीवुड और बॉलीवुड का मेल दिखता है. फ़िल्म की हीरोइन हिंदुस्तानी और निर्माता अमरीकी, निर्देशक हिंदुस्तानी तो कैमरामैन अँग्रेज़. निर्देशक राजीव विरानी कहते हैं कि दो बड़े फ़िल्म उद्योगों के साथ काम करने से बॉलीवुड भी और पेशेवर तरीक़े से काम करने लगेगा. उनके अनुसार, “हम एक और फ़िल्म मैरीगोल्ड पर काम कर रहे हैं, जिसे बॉलीवुड और हॉलीवुड मिलकर बना रहे हैं. इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे सलमान ख़ान. इससे हमारे काम करने के तरीक़े में भी सुधार आएगा.” फ़िल्म उद्योग के जानकारों का कहना है कि 'माइ बॉलिवुड ब्राइड' विश्व के दो विशाल फ़िल्म उद्योगों के मेल का पहला नमूना है. मुंबई में आने वाले दिनों में ऐसी कई अमरीकी फ़िल्में दिखेंगी जैसे 'प्राइड एंड प्रिज्युडिस' बॉम्बे कैलिफ़ोर्निया और 'मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसिज़' वग़ैरह. अब दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों को हॉलीवुड में बॉलीवुड मसाला मिल सकेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||