|
संगीत समारोह में छाए बॉलीवुड सितारे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों से जुड़े तो कई पुरस्कार और सम्मान दिए जाते हैं मगर हिंदी संगीत को आगे बढ़ाने की कोशिश में लंदन में हुआ पहला संगीत सम्मान समारोह. उद्देश्य था हिंदी संगीत के सम्मान का मगर दरअसल ये साबित हुआ कुल मिलाकर बॉलीवुड के इर्द-गिर्द घूमता कार्यक्रम. भारत के प्रसिद्ध पॉप गायक रेमो फ़र्नांडिस ने भी इस ओर ध्यान दिलाया और कहा भी कि अगली बार से इस समारोह में बॉलीवुड कलाकारों की जगह संगीत और उससे जुड़े लोगों को अहमियत दी जाए. वैसे लंदन के मशहूर रॉयल एल्बर्ट हॉल में मौजूद दर्शकों पर संगीत का जादू छाया और लोगों ने अलीशा चेनॉय से लेकर सुनिधि चौहान तक के गानों का पूरा आनंद लिया. इस समारोह का आयोजन भारतीय क्रिकेट और हॉकी टीम के प्रायोजक सहारा ने किया था. पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे मगर ऋतिक ने जहाँ मंच पर आकर लोगों का मनोरंजन किया वहीं ऐश्वर्या मंच पर आए बिना ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. सम्मान तीन वर्गों में दिए गए. एक पॉप एल्बम दूसरा समीक्षक वर्ग और तीसरा वर्ग था हिंदी फ़िल्म संगीत का. समीक्षकों के वर्ग में सर्वश्रेष्ठ संगीतकार बने 'युवा' फ़िल्म के लिए एआर रहमान, तो फ़िल्म संगीत वर्ग में ये सम्मान दिया गया शंकर, एहसान और लॉय की तिकड़ी को 'कल हो न हो' के लिए. 'जावेद अख़्तर का जादू' गीतकार जावेद अख़्तर की कलम का जादू इस समारोह में सिर चढ़कर बोला. उन्हें पॉप एल्बम, समीक्षक और फ़िल्म संगीत तीनों ही वर्गों में सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुना गया.
समीक्षकों के वर्ग में जहाँ सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार सुनिधि चौहान को 'चमेली' फ़िल्म के उनके गाने के लिए मिला तो वहीं फ़िल्म वर्ग में ये सम्मान दिया गया अल्का याग्निक को 'तेरे नाम' फ़िल्म के उनके गाने के लिए. इसी तरह सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार फ़िल्म वर्ग में उदित नारायण को और समीक्षक वर्ग में अमीर जमाल को दिया गया 'मर्डर' फ़िल्म के लिए. राहत फ़तेह अली ख़ान को हिंदी फ़िल्म जगत में नई आवाज़ के लिए पुरस्कृत किया गया. समीक्षकों ने 'लगन लागी तुमसे मन की लगन...' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मी गीत चुना तो फ़िल्म संगीत वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गीत बना 'कल हो न हो...' हिंदी संगीत को अभूतपूर्व योगदान के लिए कल्याण जी आनंद जी की जोड़ी को सम्मान दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद संगीत जगत की सभी हस्तियों ने स्टेज पर आकर उनके सम्मान में एकस्वर में गाना गया, 'मेरे देश की धरती सोना उगले...'. कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों में फ़िल्म स्टार फ़रदीन ख़ान और उनके पिता फ़िरोज़ ख़ान के साथ ही गुरिंदर चड्ढा, शबाना आज़मी, नदीम-श्रवण, जतिन-ललित, याना गुप्ता और समीरा रेड्डी जैसे स्टार मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन वसुंधरा दास के साथ पलाश सेन ने किया. आयोजकों की योजना अब इस कार्यक्रम को हर वर्ष भारत से बाहर एक नए शहर में कराने की है, मगर उन्हें ध्यान ये भी रखना होगा कि कहीं बॉलीवुड के सितारे संगीत जगत के सितारों पर हावी न हो जाएँ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||