|
ऐश्वर्या राय एक और अंग्रेज़ी फ़िल्म में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐश्वर्या राय ब्राइड ऐंड प्रेज्युडिस फ़िल्म से अंग्रेज़ी फ़िल्मों की दुनिया में क़दम रख चुकी हैं, उनकी अगली फ़िल्म है मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस. ब्रिटेन की सफल फ़िल्म निर्देशक गुरिंदर चढ्ढा ने पहली बार ऐश्वर्या को लेकर अंग्रेज़ी फ़िल्म बनाई जो सफल भी रही. अब गुरिंदर के पति फ़िल्म बना रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका फिर ऐश्वर्या की ही है. गुरिंदर फ़िल्म की सह-निर्माता हैं. फ़िल्म में अमरीकी अभिनेता डायलन मैकडर्मट और बिट्रेन के नितिन गनात्रा भी अभिनय कर रहे हैं. मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस इसी नाम की क़िताब पर आधारित है जिसे चित्रा दिवाकरूनी ने लिखा है और इसमें ऐश्वर्या तिलो नाम की एक औरत की भूमिका निभा रही हैं जो अमरीका में मसाले बेचती है. रहस्यमयी कहानी यह महिला न सिर्फ़ मसाले बेचती है लोगों को उससे जुड़ी जानकारी भी देती है और रहस्यमयी है. लेकिन तिलों की जादुई ताक़तें तभी तक हैं जब तक उसे प्यार नहीं हो जाता. और यह नाटकीय मोड़ तब आता है जब फ़िल्म का अमरीकी हीरो तिलो की दुकान में प्रवेश करता है. ब्रिटेन के अख़बार द इंडिपेंडेट ने ख़बर छापी है कि ऐश्वर्या इस किरदार को इतने क़रीब से निभाने और जीने की कोशिश कर रही थीं कि मसाले उनकी आँख में चले गए. और उसके बाद फ़िल्म की शूटिंग को स्थगित करना पडा. हालँकि फ़िल्म के पूरी टीम उनकी इस हालत पर हँस रही थी. इस फ़िल्म की शूटिंग बिट्रेन की आइल ऑफ़ मैन और अमरीका में हो रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||