|
ब्रिटेन में 'ब्राइड ऐंड प्रेज्युडिस' की धूम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐश्वर्या राय की नई अँगरेज़ी फ़िल्म 'ब्राइड ऐंड प्रेज्युडिस' ने ब्रिटेन में धूम मचा दी है, इस हफ़्ते रिलीज़ हुई फ़िल्मों में यह बॉक्स ऑफ़िस चार्ट में सबसे ऊपर है. भारतीय मूल की निर्देशिका गुरिंदर चड्ढा की पिछली फ़िल्म 'बेंड इट लाइक बेकम' भी काफ़ी पसंद की गई थी. रिलीज़ होने के बाद पहले सप्ताहांत में ही फ़िल्म ने लगभग 16 लाख पाउंड का कारोबार किया, फ़िल्म ने रोमांटिक कॉमेडी विंबलडन को पीछे छोड़ दिया. प्रख्यात लेखिका जेन ऑस्टिन के उपन्यास प्राइड ऐंड प्रेज्युडिस पर आधारित गीत-संगीत से भरपूर इस फ़िल्म के बाद बहुचर्चित डरावनी फ़िल्म 'सॉ' दूसरे नंबर पर है. यहाँ तक कि पिछले सप्ताह तक तीसरे नंबर पर चल रही फ़िल्म 'लेयर केक' पाँचवे नंबर पर जा पहुँची है क्योंकि 'ब्राइड ऐंड प्रेज्युडिस' ने रिलीज़ होते ही पहले स्थान पर क़ब्ज़ा जमा लिया है. कहानी जैसा कि जेन ऑस्टन के उपन्यास में था, फ़िल्म में भी एक मध्य स्तरीय भारतीय परिवार है जिसमें बेटियों को ऊँचे स्तर के परिवारों में ब्याहने की कोशिश की जाती है. गुरिंदर चड्ढा कहती हैं,"एक बार मैंने उपन्यास को फ़िल्म बनाना शुरू किया गया तो मुझे विश्वास हो गया कि जेन ऑस्टन पिछले जन्म में अवश्य भारतीय थीं". उपन्यास के हर्टफ़ोर्डशायर के बेनेट परिवार की जगह इस फ़िल्म में अमृतसर का बख़्शी परिवार है. उपन्यास की पात्र एलिज़बेथ बेनेट की जगह इस फ़िल्म में हैं ललिता बख्शी जिसकी भूमिका निभाई है ऐश्वर्या राय ने. फ़िल्म के नायक हैं विलियम डार्सी जो कि अमरीका में होटल का धंधा करते हैं और ये भूमिका निभाई है न्यूज़ीलैंड से आकर लॉस एंजिल्स में बसनेवाले कलाकार मार्टिन हेंडरसन ने. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||