BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 31 अक्तूबर, 2003 को 17:00 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
भारत के बाहर का भारत
विनोद खन्ना पहुँचे न्यूयॉर्क
फ़िल्म निर्माण का नया ट्रेंड
 

न्यूयॉर्क से सलीम रिज़वी

भारत से बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने दुनिया भर में कई क्षेत्रों अपना लोहा मनवाया है.

बात चाहे शिक्षा के क्षेत्र की हो या सूचना तकनालाजी की हर क्षेत्र में भारतीयों ने विदेशों में अपने परचम लहराए हैं.

अब बारी है फ़िल्मों की.

 

 अब वो ज़माना नहीं रहा कि पैसा और ग्लैमर देखा जाए, अब तो टैलेंट होना चाहिए.

मनीष गुप्ता

 

इसी तरह की फ़िल्मों का एक समारोह न्यूयॉर्क में 5 नवंबर से शुरु होने वाला है.

इस समारोह के लिए जमा हुए फ़िल्मकारों से भेंट करने बॉलिवुड के अभिनेता और भारतीय विदेश उपमंत्री विनोद खन्ना भी न्यूयॉर्क पहुँचे.

पाँच दिनों तक चलने वाले इस समारोह में कई फ़िल्में दिखाई जाएंगी.

इनमें पैमेला रूक्स की, 'डाँस लाइक अ मैन', निशा गणतारा की 'कॉसमोपोलिटन' और नागेश कुकुनूर की 'तीन दीवारें' शामिल हैं.

'डांस लाइक अ मैन' में अनुश्का शंकर अपने अभिनय के कैरियर की शुरुआत कर रहीं हैं.

'कॉस्मोपोलिटन' यूँ तो अँग्रेजी में है लेकिन उसमें भी ठेठ बॉलिवुड स्टाइल में एक गाना फ़िल्माया गया है.

इस समारोह के आख़िरी दिन बेहतरीन फ़िल्मों और फ़िल्मकारों को पुरस्कृत किया जाएगा और ये पुरस्कार बाँटेंगे मशहूर लेखक सलमान रशदी.

दाम में कम,काम में दम

इन फ़िल्मों की एक ख़ास बात ये है कि ये बॉलिवुड में बनने वाली करोड़ों रूपयों की फ़िल्मों के मुक़ाबले काफ़ी कम पैसों में ही बन जाती हैं.

इसकी एक वजह है डिज़िटल टेक्नोलॉजी.

डिज़िटल टेक्नोलॉजी की मदद से इन फ़िल्मकारों को अपनी फ़िल्में कम पैसों मे अधिक आसानी से बनाने में काफ़ी मदद मिलती है.

ये सभी फ़िल्मकार तकनीकी रूप से प्रशिक्षण भी लेते हैं.

'कॉस्मोपोलिटन' फ़िल्म की निर्देशक निशा गणतारा को उनकी फ़िल्म 'चटनी पॉपकॉर्न' के लिए कई पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है.

बहरहाल, फ़िल्म निर्माण के इस नए ट्रेंड से कम से कम भारत के बाहर एक और भारत के बारे में जानने का मौका तो इनके दर्शकों को ज़रूर मिलेगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>