BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 09 सितंबर, 2006 को 08:46 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
संजू बाबा अपनी फ़िल्म पर फ़िदा
 

 
 
विद्या बालन और संजय दत्त
लगे रहो मुन्नाभाई संजय ने 15 बार देखी है
संजय दत्त भले ही पत्रकारों के सामने नहीं आ रहे हैं क्योंकि उन्हें ऐसे किसी सवाल का जवाब नहीं देना है जो मुंबई बम धमाके से जुड़े हैं मगर वो 'लगे रहो मुन्नाभाई' की ट्रायल लगातार देख रहे थे. उन्होंने इस फ़िल्म को सिर्फ़ ट्रायल शो पर क़रीब पंद्रह बार देखा.

ट्रायल शो में संजू बाबा का मूड बिल्कुल ठीक रहता था. हो सकता है मुन्नाभाई की तगड़ी रिपोर्ट ने उन्हें बम धमाके के केस के बारे में तनाव लेने से रोक दिया है.

इस मामले में अदालत का फ़ैसला इसी महीने आने वाला है. जिसे लेकर संजय दत्त और उनके दोस्त-रिश्तेदारों को डर भी सता रहा है. वैसे अब पब्लिक मुन्नाभाई के जैसे इस फ़िल्म को बार-बार देख रही है. बोले तो फ़िल्म हिट है भाई.

----------------------------------------------------------------------------------

संतोषी माँ की कृपा रही तो....

परसेप्ट पिक्चर कंपनी, जिन्होंने हनुमान, कॉरपोरेट और मालामाल वीकली जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया है, अब जय संतोषी माँ की रिलीज़ की तैयारी में लगे हैं.

जय संतोषी माँ परसेप्ट ने पैसा ख़र्च करके बनाई तो है लेकिन इस फ़िल्म से अगर मुनाफ़ा होता है तो उस में कंपनी कुछ भी नहीं रखेगी.

परसेप्ट के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सिंह ने जिस तरह एड्स पर बनी फ़िल्म फिर मिलेंगे से कमाए गए पैसों को एड्स के मरीज़ों के लिए दे दिया, उसी तरह जय संतोषी माँ की कमाई भी माता के मंदिर में दान कर देंगे.

वैसे बिना बड़े स्टार वाली इस फ़िल्म के प्रचार पर शैलेंद्र ख़ूब पैसे ख़र्च कर रहे हैं. फ़िल्म के वितरकों और पत्रकारों के लिए उन्होंने स्पेशल जय संतोषी माँ किट्स बनाई है.

किट में पूजा की थाली, दीया, घंटी, चावल, कुमकुम, हल्दी और कपूर की प्यारी डिबिया, अगरबत्ती वगैरह है.

वैसे इस नयी जय संतोषी माँ में पुरानी जय संतोषी माँ के दो मशहूर गाने इस्तेमाल किए गए हैं. वैसे इस फ़िल्म को संगीत सात सितंबर को बड़े ज़ोर-शोर से एक बहुत ही शानदार समारोह में रिलीज़ हुआ.

----------------------------------------------------------------------------------

विवेक की पार्टी में ऐश का गाना

तीन सितंबर को विवेक ओबेरॉय ने अपनी सालगिरह परिवार और दोस्तों के साथ मनाई. पार्टी रात के तीन बजे तक चली और उसमें खूब नाच-गाना हुआ.

विवेक और ऐश के रिश्ते टूट चुके हैं

अक्षय कुमार, तुषार कपूर और अन्य कई हस्तियाँ विवेक को मुबारकबाद देने आए. डीजे ने एक बार ग़लती से कजरा रे गाने की सीडी चला डाली. शायद डीजे साहब भूल गए कि ये गाना ऐश्वर्या राय पर फ़िल्माया गया है.

विवेक और ऐश्वर्या के संबंध टूटने के बाद विवेक के आसपास के लोग ऐश्वर्या या उनसे जुड़ी कोई बात भी नहीं करते. लेकिन यहाँ डीजे साहब विवेक की सालगिरह पर ऐश्वर्या राय का गाना बजा रहे थे.

लेकिन विवेक को ग़ुस्सा नहीं आया. वैसे गाने की दो लाइन चलने के बाद ही किसी ने डीजे को सीडी बदलने का इशारा किया.

डीजे ने बाद में भगवान को प्रसाद चढ़ाया होगा कि विवेक उनकी ग़लती पर नहीं गरजा रे गरजा रे.

------------------------------------------------------------------------------------

पंकज कपूर को साइन करना चाहते थे मधुर

शायद ये बात किसी को मालूम नहीं है. मधुर भंडारकर को कॉरपोरेट में पंकज कपूर को साइन करने की बहुत इच्छा थी. इतने बढ़िया कलाकार के साथ भला कौन काम नहीं करना चाहता है?

पर मुधर की चाहत असलियत में बदल नहीं सकी. हुआ यूँ कि जब पंकज कपूर और मधुर मिले तो पंकज ने उनसे स्क्रिप्ट मांगी जो मधुर ने देने से इनकार कर दिया.

इनकार इसलिए क्योंकि मधुर कभी भी स्क्रिप्ट लिखते नहीं हैं. उनके काम करने की ये शैली जानकर पंकज कपूर समझ गए कि उन दोनों का साथ काम करना मुश्किल होगा.

क्योंकि पंकज एक ऐसे कलाकार हैं जो बिना स्क्रिप्ट आगे नहीं बढ़ते. ख़ैर मधुर ने उनसे हाथ मिलाया और कहा कि अगली बार वे उनके पास स्क्रिप्ट लेकर ही आएँगे.

पंकज कपूर को जो रोल देना था, वो फ़िल्म में आख़िर रजत कपूर ने निभाया. एक कपूर ना तो दूजा कपूर सही.

-------------------------------------------------------------------------------------

आएगी या नहीं...

उमराव जान में अभिषेक-ऐश्वर्या की प्रमुख भूमिका

क्या जेपी दत्ता की उमराव जान दीपावली पर सिनेमाघरों में आएगी या नहीं. ये सवाल का पक्का जवाब किसी के पास नहीं.

कोई कहता है कि ऐश्वर्या रॉय और अभिषेक बच्चन की ये फ़िल्म दीपावली पर ज़रूर रिलीज़ होगी क्योंकि ये मुस्लिम पृष्ठभूमि वाली फ़िल्म है और दीपावली के तीन दिन बाद ही ईद भी है.

दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि दीपावली पर दो बड़ी फ़िल्में आ रही हैं- डॉन और जानेमान. इसलिए उमराव जान को अच्छे सिनेमाहॉल नहीं मिल पाएँगे.

---------------------------------------------------------------------------------

जूही का पब्लिक परफ़ॉर्मेंस

जूही चावला भारत में अपना पहला पब्लिक परफ़ॉर्मेंस इस महीने देंगी. यह तो आप जानते ही हैं कि जूही ने गाने की ट्रेनिंग पदमिनी कोल्हापुरे के पिताजी पंढरी कोल्हापुरे से ली है.

कुछ दिनों बाद एक कार्यक्रम में भी जूही गाने गाएँगी. इससे पहले जूही ने एक पुरस्कार समारोह में स्टेज पर गाना गाया था. हालाँकि वो कार्यक्रम भारत के बाहर हुआ था.

 
 
सुष्मिता सेनज़िंदगी रॉक्स
कोमल नाहटा बता रहे हैं तनुजा चंद्रा की ज़िंदगी रॉक्स की पार्टी का हाल.
 
 
अभिषेक बच्चनअफ़साना अभिषेक का
कोमल नाहटा बता रहे हैं पहली हिट फ़िल्म के बाद अभिषेक का अफ़साना.
 
 
ऋतिक रोशनऋतिक के सोलह श्रृंगार
कोमल नाहटा बता रहे हैं ऋतिक रोशन के सोलह श्रृंगार के बारे में.
 
 
अभिषेक बच्चनशाहरुख़ के पसंदीदा
कोमल बता रहे हैं कभी अलविदा ना कहना में कौन हैं शाहरुख़ के पसंदीदा.
 
 
करीना कपूर और शाहिद कपूरफूट-फूट कर रोईं करीना
कोमल नाहटा के फ़िल्म कॉलम में जानिए क्यों रोईं अभिनेत्री करीना कपूर?
 
 
प्रियंका चोपड़ा'माधुरी मेरी आदर्श हैं'
प्रियंका चोपड़ा माधुरी दीक्षित की तरह सब कुछ करना चाहती हैं.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>