BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 01 सितंबर, 2006 को 03:51 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
भारतीय मीडिया से ख़फ़ा हैं सलमान ख़ान
 
सलमान ख़ान
सलमान अपनी ख़राब छवि के लिए भारतीय मीडिया को दोषी ठहराते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान ने कहा है कि भारतीय मीडिया ने उनका 'शोषण' किया है और वही उनकी बिगड़ी छवि के लिए ज़िम्मेदार भी है.

उन्होंने बीबीसी के साथ एक ख़ास बातचीत में कहा कि मीडिया एक के बाद एक उनको लेकर सामने आ रहे विवादों का प्रचार करता रहा है.

हालांकि उन्होंने माना कि मीडिया में ही कुछ लोग उनके पक्ष में भी लिखना चाहते थे पर वो ऐसा नहीं कर सके क्योंकि वो लोग कमज़ोर पड़ जाते थे.

अपनी 'बुरे व्यक्ति' वाली छवि के बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, "देश का एक व्यवसायी वर्ग ऐसा भी है जो हर चीज़ को नकारात्मक ढंग से सामने लाना चाहता है ताकि वो अपने पत्र-पत्रिकाएँ बेच सकें या फिर टीवी पर टॉप रेटिंग मिल सके."

सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ 1998 में जोधपुर में दो चिंकारा को मारने का आरोप है.

आरोपों से नाता

इसके पहले राजस्थान में ही शिकार के एक अन्य मामले में सलमान ख़ान को अप्रैल में दोषी पाया गया था और पाँच साल जेल और 25 हज़ार रुपए के जुर्माने की सज़ा सुनाई गई थी.

 चिंकारा जैसे लुप्तप्राय जानवर को कौन जानता था. कहने का मतलब है कि मेरे इस मामले के बाद से कई लोगों को इस जानवर के बारे में पता लगा है
 
सलमान ख़ान, बॉलीवुड अभिनेता

इसके बाद उन्हें दो लाख रुपए के निजी मुचलके और 25 हज़ार रुपए का जुर्माना देने पर जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इस मामले में उनकी ओर से दायर अपील की सुनवाई चल रही है.

अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए वो कहते हैं कि न्यायाधीश ने उन्हें केवल इसलिए सज़ा दे दी है क्योंकि वो इससे एक उदाहरण पेश करना चाहते थे.

सलमान कहते हैं, "न्यायाधीश ने लगभग स्पष्ट करते हुए ऐसा खुले तौर पर कहा था. वो मेरे ज़रिए एक उदाहरण पेश करना चाहते थे."

उन्होंने कहा, "चिंकारा जैसे लुप्तप्राय जानवर को कौन जानता था. कहने का मतलब है कि मेरे इस मामले के बाद से कई लोगों को इस जानवर के बारे में पता लगा है."

इसके अलावा उनपर अपने लाइसेंस के बारे में अदालत को ग़लत जानकारी देना और वर्ष 2002 में सलमान ख़ान की कार से हुई ग़ैर इरादतन हत्या का मामला भी चल रहा है.

 
 
सलमान खानसलमान की नई मुसीबत
सलमान ख़ान को अदालत ने हथियार लाइसेंस के संबंध में नोटिस जारी किया है.
 
 
सलमान ख़ानफाँसी पर लटका दें..
लंबी क़ानून प्रक्रिया से हताश सलमान ने अदालत से कहा फाँसी पर ही लटका दे.
 
 
सलमान ख़ानसलमान की ज़मानत?
हिरण को मारने के मुक़दमे की सुनवाई में सलमान अदालत नहीं पहुँचे इसलिए...
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान अदालत नहीं पहुँचे तो...
12 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>