|
'बुश की हत्या के चित्रण' से नाराज़गी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक टीवी ड्रामा में अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की हत्या के चित्रण पर रिपब्लिकन पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस टीवी ड्रामा का नाम है- डेथ ऑफ़ ए प्रेसीडेंट. इस ड्रामे में कंप्यूटर प्रभाव और अभिनेताओं को लेकर राष्ट्रपति बुश की गोली मार कर हत्या का फ़िल्मांकन हुआ है. ब्रितानी टीवी चैनल फ़ोर ने यह ड्रामा बनाया है. चैनल फ़ोर का कहना है कि उसने इस ड्रामे में अमरीका पर 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध' के प्रभाव को दर्शाया है. लेकिन टेक्सस में रिपब्लिकन पार्टी की प्रवक्ता ग्रेचेन इसेल ने इसे न दिखाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, "मैं उस वीडियो का समर्थन नहीं कर सकती जिसमें हमारे राष्ट्रपति की हत्या का फ़िल्मांकन है." उन्होंने कहा कि दुनिया में अभी भी 'आतंकवाद' क़ायम है और इसके ख़िलाफ़ युद्ध अभी ख़त्म नहीं हुआ है. इसेल ने कहा, "मुझे यह वीडियो चौंकानेवाला लगता है. मैं नहीं जानती कि इस डॉक्यूमेंट्री को देखने वाले कितने लोग होंगे." ड्रामा नब्बे मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि वर्ष 2007 में शिकागो में एक रैली के दौरान राष्ट्रपति बुश को निशाना बनाया जाता है. डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि शिकागो पहुँचने पर जॉर्ज बुश को विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ता है और वहाँ से रवाना होते समय उन्हें गोली मार दी जाती है. इसके बाद होने वाली जाँच सीरिया में पैदा हुए एक व्यक्ति पर केंद्रित रहती है. इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी की आवश्यकता भी नहीं समझते. अगले महीने होने वाले टोरंटो फ़िल्म समारोह में इस ड्रामा का प्रीमियर होगा. इसके बाद यह ब्रिटेन में चैनल फ़ोर के एक अन्य चैनल मोर फ़ोर पर दिखाया जाएगा. ब्रिटेन में मीडिया वॉच के जॉन बेयर ने इस डॉक्यूमेंट्री को 'ग़ैर ज़िम्मेदार' बताया है. उन्होंने कहा कि इस ड्रामे के कारण वास्तव में भी जॉर्ज बुश की हत्या की कोशिश हो सकती है. उन्होंने डेली मिरर से बातचीत में कहा, "राष्ट्रपति बुश के ख़िलाफ़ भावना रखने वाले लोगों की संख्या काफ़ी है और इस डॉक्यूमेंट्री के कारण लोगों के दिमाग़ में भी ऐसे विचार आ सकते हैं." लेकिन मोर फ़ोर चैनल के प्रमुख पीटर डेल ने इस ड्रामें में काम की सराहना की. उन्होंने कहा, "यह ड्रामा असाधारण कार्य का नमूना है. इस ड्रामे में राष्ट्रपति बुश की हत्या एक अच्छी जासूसी कहानी की शुरुआत है." पीटर डेल ने कहा कि उन्हें पता था कि कई लोग इसे सुनकर परेशान हो सकते हैं लेकिन जब वे इस पूरे ड्रामे को देखेंगे तो उन्हें ख़ूबसूरत काम का अंदाज़ा होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' की आलोचना07 अगस्त, 2006 | मनोरंजन अमरीका में ग्वांतानामो बे पर फ़िल्म 25 जून, 2006 | मनोरंजन आतंकवाद और 'उग्र इस्लाम' पर चर्चा04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बुश मैदान में, इमरान नज़रबंद04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पेड़ नहीं लगा पाएँगे अमरीकी राष्ट्रपति02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस मेरी फ़िल्म राजनीतिक नहीं हैः क्लूनी04 सितंबर, 2005 | मनोरंजन फ़्रीडम टावर का नया डिज़ाइन30 जून, 2005 | मनोरंजन समलैंगिकता फैलाने वाला बम15 जनवरी, 2005 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||