|
शोएब और आसिफ़ पर प्रतिबंध लगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के मामले में दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 31 वर्ष के शोएब अख़्तर को दो साल के प्रतिबंध की सजा हुई है जबकि मोहम्मद आसिफ़ आगामी एक साल तक कोई मैच नहीं खेल पाएँगे. दोनों डोपिंग टेस्ट के दौरान शक्तिवर्धक दवा नैंड्रोलोन का सेवन करने करने के दोषी पाए गए थे. इसके बाद पूरे मामले की जाँच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने शाहिद हमीद की अध्यक्षता में एक ट्राइब्यूनल का गठन किया था. टीम के कोच बॉब वूल्मर, मर्रे स्टीवेंसन और चिकित्सक डेरेन लाइफसन तीन सदस्यीय जाँच समिति के सामने प्रस्तुत होने वाले अंतिम गवाह थे. फ़ैसला ट्राइब्यूनल के अध्यक्ष शाहिद हमीद ने कहा, "पूरी जाँच के बाद हमें लगता है कि वो अपने को निर्दोष साबित नहीं कर सके." उन्होंने कहा, "डोपिंग टेस्ट की प्रक्रिया की सतर्कता से जाँच की गई. हमने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षण ठीक तरह से हो. मलेशिया स्थित लैब में नमूने भेजे गए और जाँच में कोई गड़बड़ी नहीं हुई." हमीद का कहना है,"डोपिंग टेस्ट के परिणाम और बाद में हुई जाँच के बाद एंटी डोपिंग एजेंसी यानी वाडा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के क़ायदे क़ानून के तहत हम इस फ़ैसले पर पहुँचे." ट्राइब्यूनल के दो अन्य सदस्यों इंतिख़ाब आलम और डॉक्टर वक़ार अहमद की भी राय थी कि शोएब और आसिफ़ ने जानबूझ कर प्रतिबंधित दवा का सेवन किया था. भविष्य हमीद ने कहा कि मोहम्मद आसिफ़ को इन दवाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें कम सज़ा मिली. उनका कहना है, "आसिफ़ ने अपने फीजियो के कहने पर दवाओं का सेवन बंद कर दिया था." ग़ौरतलब है कि डोपिंग का दोषी पाए जाने पर आईसीसी के नियमों के तहत कम से कम दो साल के प्रतिबंध की सजा का प्रावधान है. अभी भी दोनों खिलाड़ियों को इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ आईसीसी में अपील करने का अधिकार है. उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के दौरान ही भारत से लौटना पड़ा था. शनिवार को इन दोनों खिलाड़ियों से दो घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की गई थी जबकि औपचारिक रूप से उन्होंने अपना बयान एक दिन पहले ही रिकॉर्ड करा दिया था. इस फ़ैसले के बाद ये दोनों ही खिलाड़ी अब आगामी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएँगे जो अगले ही वर्ष मार्च महीने में होना है. | इससे जुड़ी ख़बरें शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी16 अक्तूबर, 2006 | खेल सुनवाई जल्द होने की संभावना नहीं 18 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब-आसिफ़ के ख़िलाफ़ जाँच शुरू21 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब-आसिफ़ के बारे में फ़ैसला टला28 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग टेस्ट के नतीजे की दोबारा पुष्टि16 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||