BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 16 अक्तूबर, 2006 को 13:09 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
डोपिंग टेस्ट के नतीजे की दोबारा पुष्टि
 
नसीम अशरफ़
अशरफ़ का कहना है कि डोपिंग मामले में नरमी की कोई गुंजाइश नहीं है
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नसीम अशरफ़ ने कहा है कि मलेशिया स्थित लैब ने एक बार फिर शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ के डोप टेस्ट के नतीजे की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया, "पीसीबी ने एक बार फिर जाँच की पुष्टि करने को कहा था. हमें बताया गया है कि एक बार फिर डोप टेस्ट के नतीजे पॉज़िटिव पाए गए हैं."

पाकिस्तान ने पहले डोप टेस्ट के नतीजे के बाद ही इन दोनों खिलाड़ियों को वापस पाकिस्तान बुला लिया था. ये दोनों पाकिस्तान की टीम के साथ चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने भारत गए थे.

तीन सप्ताह पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कराया था. जाँच के लिए नमूने मलेशिया भेजे गए थे.

शोएब अख़्तर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वे निर्दोष हैं और उन्होंने कोई भी ग़लत काम नहीं किया है. लेकिन बीबीसी के साथ बातचीत में पीसीबी के चेयरमैन नसीम अशरफ़ ने स्पष्ट किया था कि दोषी खिलाड़ियों को बख़्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ का भविष्य ड्रग ट्राइब्यूनल के हाथों में है. दोनों खिलाड़ियों को शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तानी टीम से निलंबित कर दिया गया है.

पीसीबी चेयरमैन ने कहा, "हमने डोपिंग टेस्ट की प्राथमिक रिपोर्ट मिलते ही दोनों खिलाड़ियों को अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फ़ैसला किया ताकि उनके भविष्य पर ख़राब असर न पड़े."

उन्होंने कहा, "हमने आईसीसी के नियमों के तहत 19 खिलाड़ियों के मूत्र नमूने मलेशिया स्थित लैब में जाँच के लिए भेजे थे. इनमें से दो खिलाड़ियों शोएब और आसिफ़ का टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया है."

ट्राइब्यूनल

नसीम अशरफ़ ने बताया कि अब इस मामले की पूरी जाँच के लिए पीसीबी ने ड्रग ट्राइब्यूनल का गठन किया है.

शोएब और आसिफ़ पाकिस्तान पहुँच गए हैं

उन्होंने कहा, "इस ट्राइब्यूनल में अन्य लोगों के अलावा वकील और डॉक्टर भी हैं जो पूरी तरह स्वतंत्र होंगे. इनका पीसीबी से कोई संबंध नहीं है. ट्राइब्यूनल सबूत पेश करेगी और दोनों खिलाड़ियों को भी अपनी बात रखने का मौक़ा दिया जाएगा."

उन्होंने कहा कि ट्राइब्यूनल की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर ही पीसीबी यह तय करेगी कि शोएब और आसिफ़ को क्या सज़ा दी जाए.

नसीम अशरफ़ ने कहा, "इस वक्त तो ये तय नहीं है कि उन्होंने ये दवाएँ क्यों ली थी. उनके मूत्र से इसका पता लगा है. इसलिए उनके भविष्य को बचाने के लिए ही उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से वापस बुलाया गया है."

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि राणा नवीद उल हसन भी डोपिंग मामले में दोषी पाए गए हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>