|
शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दो तेज़ गेंदबाजों शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आंतरिक तौर पर डोपिंग टेस्ट किया था जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. पीसीबी ने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान वापस बुलाया जा रहा है. यह परिणाम ऐसे समय आया है जबकि पाकिस्तान की टीम चैम्पियंस ट्रॉफ़ी खेलने के लिए भारत में है. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान का पहला मुक़ाबला मंगलवार को श्रीलंका से जयपुर में होना है. पीसीबी ने कहा है कि वह इस मामले में सोमवार को ही एक बयान जारी करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी घोषणा की है कि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के दौरान उसकी ओर से डोपिंग टेस्ट कराए जाएँगे. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसे वर्ल्ड कप क्रिकेट के बाद सबसे अहम टूर्नामेंट माना जाता है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा है कि पीसीबी को ही इस मामले पर फ़ैसला करना चाहिए क्योंकि डोपिंग टेस्ट का आयोजन उसी ने किया था. उन्होंने बीबीसी को बताया, "आईसीसी क्रिकेट में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता, हम एंटी डोपिंग एजेंसी पर हस्ताक्षर करने वालों में हैं." उन्होंने कहा, "यह बहुत ही निराशाजनक है, ख़ास तौर पर उन खिलाड़ियों के लिए, हम दो-एक दिन में मामले की तह तक पहुँच जाएँगे." मैल्कम स्पीड ने कहा कि क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतर करने वाली दवाओं की कोई ख़ास समस्या नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार20 अगस्त, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक19 अगस्त, 2006 | खेल टेस्ट टीम में मुश्ताक़ की वापसी का संकेत16 जून, 2006 | खेल बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे02 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||