|
शोएब-आसिफ़ के बारे में फ़ैसला टला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डोपिंग मामले में फँसे पाकिस्तान के दो तेज़ गेंदबाज़ों शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ के बारे में फ़ैसला कुछ दिनों के लिए टल गया है. इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जिस ट्राइब्यूनल का गठन किया था, उसे शनिवार को अपना फ़ैसला देना था. लेकिन अब ट्राइब्यूनल ने अपनी जाँच बुधवार तक के लिए बढ़ा दी है. ट्राइब्यूनल अब कोच बॉब वूल्मर, ट्रेनर मरे स्टीवेंसन फ़िजियो डेरेन लाइफ़सन से भी बयान लेना चाहता है. इसका मतलब ये हुआ कि दोनों खिलाड़ियों को फ़ैसले के लिए कुछ दिन और इंतज़ार करना पड़ेगा. डोपिंग टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से निलंबित कर दिया गया है. असर टीम के साथ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में शामिल होने गए दोनों खिलाड़ियों को बिना कोई मैच खेले ही पाकिस्तान लौटना पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की जाँच के लिए एक ट्राइब्यूनल का गठन किया है. जिसके सामने ये दोनों खिलाड़ी कई बार पेश हो चुके हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी जाँच में दोषी पाए गए तो उन पर दो साल तक की पाबंदी लगाई जा सकती है. आईसीसी के डोपिंग नियमों के मुताबिक़ ये सज़ा न्यूनतम है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर इन पर पाबंदी लगती है तो पाकिस्तान को अगले साल वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप में इन दोनों के बिना ही उतरना पड़ेगा. हालाँकि पीसीबी का कहना है कि चूँकि डोपिंग टेस्ट उसने ख़ुद कराए थे, इसलिए बोर्ड इस मामले में ख़ुद ही फ़ैसला करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों की ज़िम्मेदारी बढ़ी है'15 अक्तूबर, 2006 | खेल लाइन और लेंग्थ है ज़्यादा ज़रूरी: मुनाफ़14 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ पर श्रीलंका की धमाकेदार जीत14 अक्तूबर, 2006 | खेल 'ऑस्ट्रेलिया है सबसे प्रबल दावेदार'14 अक्तूबर, 2006 | खेल 'किसी भी क़ीमत पर समझौता नहीं करेंगे'14 अक्तूबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||