|
सुनवाई जल्द होने की संभावना नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ डोपिंग मामले के लिए बनने वाले पाकिस्तानी ट्राइब्यूनल के अगले हफ़्ते तक काम शुरू करने की संभावना नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शुक्रवार को तीन सदस्यीय स्वतंत्र ट्राइब्यूनल गठित करना है लेकिन सुनवाई तुरंत शुरू नहीं होगी. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज और 'डोप विवाद' की जांच कर रही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की समिति के सदस्य इंतिख़ाब आलम ने बीबीसी से एक विशेष बातचीत में कहा है कि इस मसले पर फ़ीजियो, डॉक्टर और खिलाड़ियों से बात की जाएगी. उन्होंने कहा "हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इस मसले में जिन पर इल्ज़ाम लगे हैं उनके साथ इंसाफ हो". आलम ने कहा "पीसीबी ने इस मसले की निष्पक्ष जांच का अच्छा फ़ैसला किया है. हमारी कोशिश रहेगी कि डोपिंग की मूल वजहों में जाया जाए और पता लगाया जाए कि खिलाडि़यों ने किन हालात में इन चीजों का सेवन किया." डोपिंग मामले में फँसे शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. भारत में चैंम्पियंस ट्रॉ़फ़ी के लिए आए शोएब और आसिफ़ को प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया था. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने ये डोप टेस्ट तीन सप्ताह पहले कराया था, जिसमें दोनों खिलाड़ी पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है. डोपिंग विवाद माना जा रहा है कि अगर दोनों खिलाड़ी सैंपल के परीक्षण के नतीजों पर सवाल उठाते हैं तो मामला और लटक सकता है. इस बारे में इंज़माम उल हक़ ने कहा है कि ये क़दम सही है कि दोनों खिलाड़ियों को वापस बुला लिया गया है. साथ ही इंज़माम ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि दोनों खिलाड़ियों ने जानबूझकर प्रतिबंधित दवा नहीं ली है. वहीं पीसीबी के क्रिकेट ऑपरेश्नस निदेशक सलीम अल्ताफ़ ने बताया, "हमें पता है कि दो बार सैंपल के नतीजे पॉज़िटिव पाए गए, इसके लिए कई कारण हो सकते हैं और हम पता लगाना चाहते हैं कि क्या हुआ था." उन्होंने कहा, "असलीयत का पता लगाना और फ़ैसल करना ट्राइब्लूनल का काम है, पीसीबी वही मानेगा जो ट्राइब्लूनल कहेगा." पाकिस्तान समेत पाँच देशों ने डोपिंग-विरोधी एजेंसी प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं. अख़्तर और आसिफ़ पर परीक्षण चैंम्पियंस ट्रॉफ़ी से पहला किया गया था इसलिए दोनों को क्या सज़ा मिलेगी इसका फ़ैसला पीसीबी को करना है. इस बारे में पीसीबी के अपने नियम नहीं हैं और वो आईसीसी के प्रावधानों का पालन कर सकती है जिसका मतलब है कि दोनों पर दो साल तक का प्रतिबंध लग सकता है. ट्राइब्यूनल में एक पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी, एक वकील और एक डॉक्टर होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की जीत में रज़्ज़ाक चमके17 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग मामले की जाँच हो: इमरान17 अक्तूबर, 2006 | खेल मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया: शोएब16 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग के दोषी शोएब-आसिफ़ स्वदेश लौटे16 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग टेस्ट के नतीजे की दोबारा पुष्टि16 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||