BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 16 अप्रैल, 2007 को 02:17 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
शिल्पा को चूमने पर छिड़ा विवाद
 
शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गियर
रिचर्ड गियर ने सार्वजनिक रूप से शिल्पा शेट्टी को चूम लिया
मौक़ा था दिल्ली में ट्रक ड्राइवरों में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने का. कार्यक्रम में मौजूद थे हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर, फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और सनी देओल.

इस कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड गियर अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने शिल्पा शेट्टी को मंच पर आलिंगनबद्ध कर उनके कई चुंबन ले डाले.

गियर की इस हरकत से शिल्पा शेट्टी भी हतप्रभ रह गईं. उन्होंने गियर से पीछा छुड़ाते कहा कि 'यह कुछ ज्यादा हो गया.'

इस घटना के टीवी चैनलों पर प्रसारण के बाद मुंबई में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने शिल्पा शेट्टी के संवाददाता सम्मेलन में घुसकर हंगामा किया और उनसे माफ़ी माँगने की बात कही.

पिछले कुछ समय से शिल्पा शेट्टी और विवाद का जैसे चोली दामन का साथ हो गया है.

पिछले दिनों टीवी शो बिग ब्रदर में नस्लवादी टिप्पणियों का निशाना बनने के बाद शिल्पा शेट्टी चर्चा में रहीं थीं.

उन्हें लोगों की भारी सहानुभूति मिली थी और बाद में वो ख़िताब भी जीत गईं थीं.

एड्स के ख़िलाफ़ अभियान

एचआईवी-एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक ट्रक ड्राइवर शामिल हुए.

रिचर्ड गियर ने कहा कि यह कार्यक्रम एचआईवी-एड्स के ख़िलाफ़ अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों की प्रतिबद्धता को साबित करता है.

उन्होंने ट्रक ड्राइवरों के बीच जोर से चिल्लाकर हिंदी में कहा,'' कंडोम नहीं तो सेक्स नहीं.''

शिल्पा शेट्टी ने ट्रक ड्राइवरों से कहा कि वे ऐसा कोई काम न करें जिससे उनका परिवार ख़तरे में पड़ जाए.

एक अनुमान के अनुसार भारत में लगभग 20 लाख ट्रक चालक हैं और इनके जरिए एचआईवी-एड्स फैलने की आशंका काफ़ी अधिक मानी जाती है.

फ़िल्म अभिनेता सनी देओल ने ट्रक चालकों और उनके सहायकों से अपनी जिंदगी सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश करने की अपील की.

उल्लेखनीय है कि सनी देओल ने ग़दर फ़िल्म में ट्रक ड्राइवर की भूमिका निभाई थी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
शादी-वादी, प्यार-व्यार! अभी तो नहीं
10 अक्तूबर, 2003 को | पत्रिका
'मुझसे शादी करोगी, शिल्पा?'
05 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>