|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शादी-वादी, प्यार-व्यार! अभी तो नहीं
मुंबई से ज़ुबैर अहमद शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ वर्षों में फ़िल्मों में कम ही नज़र आई हैं और इसके लिए उनकी सफ़ाई है कि वे अब गुणवत्ता के आधार पर ही फ़िल्में कर रही हैं. फिर धीरे से यह भी बताती हैं कि दरअसल पिछले दिनों वे स्टेज शो में भी बहुत व्यस्त रहीं ख़ासकर पुरस्कार समारोहों में. उनका कहना है कि कांस फ़िल्म समारोह से लेकर जोहानसबर्ग के आइफ़ा समारोह तक हर जगह उन्हें बुलाया गया और उन्हें ये न्यौते अच्छा भी लगता है. वे कहती हैं, ''इसमें पैसा भी काफ़ी मिल जाता है.'' बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि वैसे तो उनकी कई फ़िल्में जल्दी ही रिलीज़ होने को तैयार हैं जिनमें गर्व, दिल चुरा के चल दिए और जुनून शामिल हैं लेकिन उन्हें रेवती को लेकर बहुत उत्सुकता है. सवाल उनके फ़िल्मों की दुनिया में क़दम रखे क़रीबप दस साल हो चुके हैं और वे मानती हैं कि पाँच साल पहले एक मौक़ा ऐसा आया था जब उन्हें लगता था कि अब सब ख़त्म हो गया लेकिन अब सब कुछ बदल गया है. वे मानती हैं कि उनकी एक प्रेम कहानी थी पर अब कुछ भी नहीं. पहले तो उन्होंने कहा कि वे किसी की तलाश में हैं लेकिन फिर कहती हैं कि करियर ऐसे मोड़ पर है कि शादी-वादी, प्यार-व्यार के बारे में सोचने का वक़्त नहीं है उनके पास. जब उनसे पूछा गया कि क्या वक्त की कमी है तो बड़ी सादगी से उनका जवाब था, प्राथमिकता का सवाल है. हालाँकि वे भी आम भारतीय लड़कियों की तरह यह सोचती हैं कि एक दिन उनकी भी शादी हो जाएगी और उनके भी बाल-बच्चे होंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||