|
मामले को तूल न दें: परिवार की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिल्पा शेट्टी के साथ कथित रुप से नस्लभेदी दुर्व्यवहार की खबरों के बाद अब ख़ुद उनके परिवार ने मीडिया से अपील की है कि वो इस मामले को ज़्यादा तूल न दे. परिवार का मानना है कि इससे शिल्पा को नुक़सान हो सकता है. उल्लेखनीय है कि शिल्पा शेट्टी इस समय ब्रिटेन के चैनल-4 के रियलिटी शो बिग ब्रदर में हैं और उनके साथ दूसरे प्रतिभागियों ने कथित रुप से नस्लभेदी दुर्व्यवहार किया गया है. इस व्यवहार को लेकर ब्रिटेन में टेलीविज़न कार्यक्रमों पर नज़र रखने वाली संस्था ऑफ़कॉम के पास रिकॉर्ड संख्या में शिकायतें दर्ज की गईं हैं. वैसे इस बीच यह ख़बरें मिल रही हैं कि शिल्पा शेट्टी ने ख़ुद भी नस्लभेद के अपने आरोप वापस ले लिए हैं. तूल न दें मुंबई में आयोजित प्रेसकांफ्रेस में शेट्टी परिवार की ओर से अधिकृत प्रवक्ता ने उनका मीडिया को दिया संदेश सुनाया. संदेश में परिवार ने मीडिया से कहा है, "रियलिटी शो बिग ब्रदर में शिल्पा के साथ जो व्यवहार हुआ, उसको लेकर हम दुखी हैं लेकिन हमें कार्यक्रम के निर्माताओं पर पूरा भरोसा है, साथ ही हम मीडिया से ख़ासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अपील करते हैं कि वो भी इस मामले को और ज़्यादा तूल न दे, क्योंकि इससे शिल्पा का नुकसान हो सकता है." जब प्रवक्ता से ये पूछा गया कि क्या परिवार चाहता है कि शिल्पा बिग ब्रदर को बीच में ही छोड़कर देश वापस लौट आएँ, तो उनका कहना था, "परिवार के सदस्यों को शुरुआत में लगा कि वो शिल्पा से संपर्क करें और उन्हें इस शो से बाहर आने को कहें लेकिन अब वो ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते." प्रवक्ता ने कहा, "शिल्पा बहुत ही निडर और बहादुर हैं और परिवार को पूरा विश्वास है कि वो वहाँ से कामयाब होकर लौटेंगी." | इससे जुड़ी ख़बरें बिग ब्रदर के प्रायोजक ने हाथ खींचे18 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा के मामले में राजनीतिज्ञ भी उलझे17 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'भारत नस्लवाद की नीति के ख़िलाफ़'17 जनवरी, 2007 | पत्रिका चैनल-4 ने 'नस्लभेद' से इनकार किया17 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर में नस्ली भेदभाव की जाँच शुरू16 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'15 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||