|
'नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ जो बर्ताव हो रहा है वो लड़कियों की आपसी नोंक-झोंक है लेकिन वो नस्लवाद बर्दाश्त नहीं करेगा. शो को लोगों की करीब दो हज़ार शिकायती चिट्ठियाँ मिली हैं. बीबीसी एशियन नेटवर्क की पूनम तनेजा के मुताबिक ब्रिटेन में प्रसारण मामलों पर नज़र रखने वाली संस्था ऑफ़कॉम का कहना है कि कई दर्शकों ने कहा है कि शो में हिस्सा ले रहे लोग शिल्पा को नस्लवाद के चलते परेशान कर रहे हैं. इस शो में शिल्पा शेट्टी के साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं. अब तक शिल्पा की पूर्व मिस इंग्लैंड डैनियला और जेड गुडी के साथ कहा-सुनी हो चुकी है. ये झगड़ा मुर्गी पकाने को लेकर हुआ जो शिल्पा ने बनाई थी. दरअसल शिल्पा ने रविवार को खाना बनाने का फ़ैसला किया. जेड और डैनियला ने इस बात पर काफ़ी हंगामा मचाया कि शिल्पा इतनी देर क्यों लगा रही हैं, उन्हें बहुत तेज़ भूख लगी है. वहीं जो ने कहना शुरू किया, "मुझे इस चिकेन से डर लग रहा है, मैं उसका भरोसा नहीं कर सकती." जब मुर्गी बन गई तो भी किसी को उसकी शक्ल पसंद नहीं आई, किसी को उसकी रंगत और डैनियला ने कहा कि उसमें मसाले बहुत ज़्यादा हैं. शिल्पा 'बिग ब्रदर' में शामिल होने के बाद से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है. कार्यक्रम में भाग लेने वालों में माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुसीबत बन गई शिल्पा की मुर्गी05 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'26 मार्च, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||