BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 05 अक्तूबर, 2006 को 11:32 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'मुझसे शादी करोगी, शिल्पा?'
 

 
 
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी
शिल्पा से लड़कियों ने ख़ूबसूरती के नुस्ख़े भी जानने चाहे हैं
हिंदी फ़िल्मों की बिंदास अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने जब अपने प्रशंसकों के लिए अपना ईमेल का पता बताया तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें उस ईमेल के ज़रिए शादी के हज़ारों प्रस्ताव आ जाएँगे.

लेकिन शिल्पा शेट्टी इस पर ख़ासी ख़ुश भी हैं कि उनके इतने चाहने वाले हैं.

बीबीसी से बातचीत में शिल्पा कहती हैं, "ईमेल के ज़रिए ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है. मुझे बहुत अच्छा लगा है और मैं इस पर बहुत ख़ुश हूँ. लेकिन मैं इन सभी प्रशंसकों को बताना चाहती हूँ कि मेरा ईमेल पता कोई शादी का पोर्टल नहीं है."

शिल्पा शेट्टी ने कहा कि ईमेल का पता उपलब्ध कराने का विचार उनके जनसंपर्क एजेंट का था. एजेंट का सुझाव था कि ईमेल के ज़रिए प्रशंसकों तक पहुँचने का एक अच्छा तरीका हो सकता है.

शिल्पा का कहना था, "मेरा यह मानना है कि हम आज जो कुछ भी हैं वो अपनी फ़िल्मों के प्रशंसकों की बदौलत हैं. हालाँकि मैं कंप्यूटर के बारे में ज़्यादा नहीं जानती हूँ लेकिन फिर भी मैंने इस विचार पर कहा कि चलो करके देखते हैं."

ईमेल का पता ज़ाहिर करने के पाँच दिन के भीतर ही शिल्पा शेट्टी को हज़ारों ईमेल संदेश मिले हैं जिनमें शादी की पेशकश की गई. हालाँकि बहुत से ईमेल संदेशों में उनके अभिनय के बारे में भी टिप्पणियाँ की गई हैं.

शिल्पा कहती हैं, "मुझे बताया गया है कि कुछ ईमेल संदेश तो बहुत ही मज़ाकिया हैं लेकिन मैं बहुत व्यस्तता की वजह से ख़ुद उन्हें देख नहीं पाई हूँ."

सुंदरता के नुस्ख़े

शिल्पा का कहना है कि वह फिलहाल इतनी व्यस्त हैं कि निकट भविष्य के बारे में तो शादी के बारे में सोच भी नहीं रही हैं.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा से लड़कियाँ सुंदरता के नुस्ख़े भी जानना चाहती हैं

शिल्पा कहती हैं, "मैं नहीं जानती कि मैं शादी कब करुंगी और अगर ईमानदारी से कहूँ तो मुझे अभी तक कोई लायक वर भी नहीं जँचा है."

शिल्पा बताती हैं कि शादी के प्रस्ताव वाले हज़ारों ईमेल संदेशों के अलावा वह बहुत से संदेशों के जवाब भी देने की कोशिश करती हैं, उनमें बहुत से ईमेल संदेश ऐसी युवा लड़कियों के होते हैं जो चुस्त-दुरुस्त रहने सुंदरता के नुस्ख़े जानना चाहती हैं.

शिल्पा शेट्टी की कई हिट फ़िल्में आई हैं जिनमें धड़कन और दस भी शामिल हैं लेकिन उनकी फिर मिलेंगे फ़िल्म ख़ासी चर्चित हुई है जो हॉलीवुड की हिट फ़िल्म फ़िलाडेल्फ़िया पर आधारित थी जिसमें एड्स के मुद्दे को उठाया गया था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
हॉलीवुड-बॉलीवुड का मिलन
02 जनवरी, 2004 | पत्रिका
एक और लव-स्टोरी
01 दिसंबर, 2003 | पत्रिका
शादी-वादी, प्यार-व्यार! अभी तो नहीं
10 अक्तूबर, 2003 को | पत्रिका
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>