|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड-बॉलीवुड का मिलन
कई ऐसी फ़िल्में हैं जो हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में बनी हों. लेकिन 'आउट ऑफ़ कंट्रोल' पहली ऐसी फ़िल्म कही जा रही है जिसके दो अलग-अलग संस्करण होंगे. एक आम भारतीय दर्शक के लिए और दूसरा अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के लिए जिसकी लंबाई कम रहेगी. प्रोड्यूसर वाशु भगनानी का कहना है कि अंग्रेज़ी में बनी फ़िल्म में गीत शामिल नहीं होंगे. फ़िल्म में लोगों की दिलचस्पी इसलिए भी बढ़ेगी क्योंकि इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं हॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ब्रांडे रॉड्रिक. फ़िल्म के हीरो हैं ऋतेश देशमुख. फ़िल्म पूरी तरह एक कॉमेडी है और एक ऐसे युवक की कहानी है जो अमरीका जाता है अपना कैरियर बनाने लेकिन कुछ ऐसे हालात का शिकार हो जाता है जो उसके बस के बाहर हैं यानी 'आउट ऑफ़ कंट्रोल' हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * आस्माँ और भी हैं... 'बूम' की भारी नाकामयाबी से जैकी श्रॉफ़ विचलित नहीं हैं.
इस समय उनका पूरा ध्यान दो फ़िल्मों में हैं जिनमें से एक सहारा के बैनर तले बन रही हैं और दूसरी उनका अपना प्रोडक्शन होगी. सहारा की 'तुम हो न हो' में नेत्रा रघुरमण और रिया सेन ग्लैमरस भूमिकाओं में हैं तो जैकी की अपनी फ़िल्म के लिए शिल्पा शेट्टी के नाम पर विचार हो रहा है. 'बूम' के धूम न मचा पाने का कारण वह चोरी से बने वीडियो को मानते हैं. लेकिन उनका कहना है कि वितरकों को कोई नुक़सान नहीं उठाना पड़ा. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * 'जस्ट पंजाबी' से उम्मीदें लारा दत्ता 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' में अभिषेक बच्चन की हीरोइन थीं तो अब अपनी नई फ़िल्म 'जस्ट पंजाबी' में वह बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का सामना कर रही हैं.
लारा पिछली फ़िल्म में शायद कोई छाप न छोड़ पाई हों लेकिन अब अपनी नई फ़िल्म को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं. फ़िल्म का निर्देशन 'मुंबई से आया...'के निर्देशक अपूर्व लखिया के ही ज़िम्मे है. प्रोड्यूसर बंटी वालिया की इस फ़िल्म में संजय दत्त एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. फ़िल्म में संजय दत्त एक बार फिर हलकी-फुलकी कॉमेडी करते नज़र आएँगे और फ़िल्म की काफ़ी कुछ शूटिंग कनाडा में होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||