BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 24 दिसंबर, 2003 को 07:28 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
डॉक्टर मुन्नाभाई एमबीबीएस
सुनील दत्त औऱ संजय दत्त

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को एक साफ़-सुथरी कॉमेडी फ़िल्म कहा जा सकता है.

संजय दत्त ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हास्य भूमिकाओं में जिस टाइमिंग पर ज़ोर दिया जाता है, उस पर उनकी पूरी पकड़ है.

फ़िल्म की हीरोइन ग्रेसी सिंह हैं.

शायद कम ही लोग जानते होंगे कि इस रोल के लिए पहला चयन थीं ऐश्वर्या राय. उनकी जगह फिर रानी मुखर्जी ने ली और उनके फ़िल्म छोड़ने के बाद तब्बू को हीरोइन के तौर पर साइन किया गया.

बात तब भी नहीं बनी और आख़िरकार ग्रेसी ही हीरोइन बनीं.

इस फ़िल्म में वह एक डॉक्टर की भूमिका में हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई 'अरमान' में भी वह एक डॉक्टर थीं.

फ़िल्म में संजय दत्त के पिता की भूमिका सुनील दत्त ने निभाई है और अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

तब्बू का अंग्रेज़ी में अभिनय

तब्बू हिंदी फ़िल्मों की सबसे प्रतिभावान अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं.

तब्बू

यह और बात है कि उनकी हाल की फ़िल्मों का चयन लोगों की समझ में नहीं आया.

अब 'हवा' और 'जाल' को ही ले लीजिए.

लेकिन 'माचिस' और 'अस्तित्व' से तब्बू ने जो छवि बनाई थी वह धूमिल नहीं हुई.

अब तब्बू उन भारतीय फ़िल्म कलाकारों की क़तार में शामिल हो गई हैं जो अंग्रेज़ी फ़िल्मों में भी पैर जमा रहे हैं.

उन्होंने विंता नंदा की फ़िल्म साइन की है जिसमें उनका साथ देंगे चर्चित अभिनेता राहुल बोस.

फ़िल्म का नाम है 'द मंकी हू न्यू टू मच'-यानी हिंदी में कहा जाए तो 'बंदर जो बहुत कुछ जानता था'.

फ़िल्म में बंदर की भूमिका कौन करेगा, यह तो पता नहीं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

तीन नई फ़िल्में लंदन में

हिंदी फ़िल्मों की विदेशों में शूटिंग कोई नई बात नहीं है लेकिन लंदन में एक साथ तीन-तीन हिंदी फ़िल्मों की शूटिंग..?

आफ़ताब और श्रेया

पहली फ़िल्म है 'चेस-अ गेम प्लैन' जिसके सितारे हैं महिमा चौधरी और अनुपम खेर और मनोज भटनागर पहली बार निर्देशक के तौर पर पहचान बना रहे हैं.

दूसरी फ़िल्म है 'कुछ दिन कुछ पल' और इसमें टेलीविज़न के जाने-पहचाने चेहरे सुधांशु पाँडे, श्रुति उल्फ़त और शीला शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फ़िल्म निर्माता अश्विनी चोपड़ा का कहना है कि पूरी फ़िल्म लगातार चालीस दिन की शूटिंग में पूरी कर ली जाएगी.

और तीसरी फ़िल्म का नाम है 'शुक्रिया' और इसमें आफ़ताब शिवदसानी, श्रेया शरण, इंद्रनील और अनुपम खेर मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

फ़िल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी नए निर्देशक अनुपम सिन्हा निभा रहे हैं.

अभी कुछ दिन पहले लंदन में एक प्रेस कॉंफ़्रेंस में फ़िल्मी सितारों की मौजूदगी में इन फ़िल्मों का ऐलान हुआ.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>