|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'पाप' क्या हॉलीवुड से प्रभावित है?
पूजा भट्ट ने जब से मनीश मखीजा उर्फ़ उधम सिंह के साथ सात फेरे लिए तब से उनके बारे में कोई ख़बर ही नहीं मिल रही थी. लेकिन उनके निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म 'पाप' अब तेज़ी से रुपहले परदे पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में बढ़ रही है. इस फ़िल्म की कहानी के बारे में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. उसे पूरी तरह परदे में रखा गया है. लेकिन कहने वाले कह रहे हैं कि यह हॉलीवुड की फ़िल्म 'दी गोल्डेन चाइल्ड' पर आधारित हैं और जॉन अब्राहम वही भूमिका निभा रहे हैं जो उसमें एडी मर्फ़ी ने की थी. पाप की हीरोइन हैं नई अभिनेत्री उदिता गोस्वामी. देखना यह है कि वह अंग्रेज़ी फ़िल्म में शार्लेट लुइस की भूमिका के साथ कितना इंसाफ़ कर पाती हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * फिर आमने-सामने अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ ख़ान जब आमने-सामने होते हैं तो अभिनय के कुछ नए ही जलवे नज़र आते हैं.
याद कीजिए 'मोहब्बतें' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' के कुछ ऐसे दृश्य जिनमें इन दोनों का मुक़ाबला हुआ हो. अब दोनों ने एक नई फ़िल्म में काम करने की हामी भरी है और वह है अशोक शर्मा की 'जोकर'. इसकी पटकथा और अन्य सितारों के बारे में फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक चुप्पी साधे हैं. लेकिन यह पता चला है कि इसमें हीरोइन का रोल कर रही हैं दक्षिण की नई अभिनेत्री राम्या. अब दो दिग्गजों के सामने वह अपनी कितनी छाप छोड़ पाएँगी, यह तो फ़िल्म देख कर ही पता चलेगा. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * एक और हास्य फ़िल्म अच्छी कॉमेडी फ़िल्मों की हमेशा ही ज़रूरत रहती है.
'फ़ंटूश' कहानी है तीन नौजवानों की जिन पर एक प्रदर्शनी से 10वीं शताब्दी का मुकुट चुराने का झूठा इलज़ाम लगता है. और जब उनका पीछा होता है तो वे एक दीवार से जाकर टकराते हैं और सचमुच में ही दसवीं सदी में पहुँच जाते हैं. और फिर शुरू होती हैं कुछ मज़ेदार घटनाएँ. फ़िल्म में तीन प्रमुख भूमिकाएँ कर रहे हैं परेश रावल, अनुज साहनी और इक़बाल ख़ान. फ़िल्म में गुलशन ग्रोवर और क़ादर ख़ान भी मज़ेदार भूमिकाओं में नज़र आएँगे. परेश रावल ने 'हेराफेरी', 'यह तेरा घर यह मेरा घर' और 'हंगामा' से हास्य अभिनेता की जो छवि क़ायम की है उसके बाद उनसे उम्मीदें काफ़ी बढ़ गई हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||