BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 26 मार्च, 2004 को 07:14 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'
 
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी के ठुमके पर लाहौर के लोग झूम उठे
अपने गाने से यूपी और बिहार लूटने वाली शिल्पा शेट्टी ने लाहौर में भी उसी तरह का माहौल बना दिया जैसा उनके गाने पर यूपी और बिहार में होता है.

बॉलीवुड के कई सितारों के साथ स्टेज शो करने गई शिल्पा शेट्टी को शायद भरोसा भी नहीं होगा कि लोग उन्हें इस तरह हाथों हाथ लेंगे.

दो बार स्थगित किए जाने के बाद लाहौर के रॉयल पार्क गोल्फ एंड कंट्री क्लब में गुरुवार की रात जैसे उत्सव जैसा माहौल था.

करीब़ तीन हज़ार लोगों ने चार घंटे से भी ज़्यादा समय तक इस शो का भरपूर मज़ा लिया और अपनी सीटों से चिपके रहे.

यूँ तो इस शो में हिस्सा लेने आए सभी कलाकारों को सराहना मिली लेकिन जो वाहवाही शिल्पा शेट्टी ने लूटी वो किसी और को नहीं मिली.

शिल्पा ने इस शो में दो आइटम पेश किए. एक आइटम में उन्होंने अपनी फ़िल्मों के गानों पर ठुमके लगाए.

वाहवाही

लेकिन दूसरे आइटम में वे सिर्फ़ अपने गाने मैं आई हूँ यूपी बिहार लूटने पर नाचती रहीं.

अक्षय कुमार की भी सराहना हुई

लोगों पर इस गाने का ऐसा जादू चला कि पूछिए मत. लोगों ने इस गाने का जमकर मज़ा लिया.

इस दौरान ऐसा माहौल था कि पूछिए मत और वाकई ऐसा लग रहा था कि उन्होंने लाहौर और पाकिस्तान को लूट लिया हो.

पाकिस्तान में पहली बार अपना शो कर रही शिल्पा भी गदगद थीं और उन्होंने गाने के बाद लोगों का शुक्रिया अदा किया.

शिल्पा शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार को भी लोगों ने सिर आँखों पर बिठाया.

अक्षय कुमार ने कहा कि वे पंजाबी है और उनका संबंध अमृतसर से है. उन्होंने जब पंजाबी गाने पर ठुमके लगाए तो लोग दीवाने हो गई.

इसके अलावा सुनिधि चौहान, बाबुल सुप्रियो और जतिन-ललित ने भी गाने गाए. नई अभिनेत्री महक ने भी स्टेज पर आकर लोगों का मन मोह लिया.

इस स्टेज शो का संचालन किया साजिद ख़ान और उमर शरीफ़ ने. अहमद जहाँज़ेब और अली ज़फ़र ने भी अपने गाने का जादू बिखेरा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>