|
टूट गया शिल्पा के सब्र का बाँध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं. शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है. कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं. 'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. -- ******************************************************** 12वाँ दिन, 15 जनवरी मुर्ग़ी को लेकर शिल्पा की शुरू हुई मुसीबत ख़त्म होने के नाम नहीं ले रही. मुर्ग़ी के बहाने शिल्पा पर वार हो रहे हैं. पहले तो लगा शिल्पा इससे निकल जाएँगी. लेकिन शायद ऐसा नहीं था. घरवालों ख़ासकर महिला प्रतियोगियों के व्यवहार से हताश-परेशान शिल्पा आख़िरकार टूट गईं. ख़ूब रोईं. लेकिन लाख टके का सवाल ये है कि उनके रोने-धोने से कोई असर पड़ेगा या नहीं. शिल्पा से सबसे ज़्यादा नाराज़ है डेनियल और उनकी नाराज़गी का आलम ये है कि वे लगातार शिल्पा के बारे में अपशब्द भी कह रही हैं.
उनके साथ बनी हुई हैं जेड गुडी और अब तो थोड़ा शांत रहने वाली जो भी शिल्पा विरोधी अभियान का हिस्सा बन गई है. अब शिल्पा के साथ जर्मीन जैक्सन हैं, उनके प्रेम में पागल डर्क बेनेडिक्ट हैं और हैं इयन वाटकिंस. इयन वाटकिंस तो शिल्पा को अलग-थलग करने की रणनीति से इतने दुखी हैं कि बिग ब्रदर के डायरी रूम में जाकर वे ख़ूब रोए और कह डाला कि शिल्पा के साथ अच्छा नहीं हो रहा. एक समय तो ऐसा भी लगा कि शिल्पा अपने ऊपर हो रहे प्रहारों को नजरअंदाज़ कर देंगी. शिल्पा ने ऐसा किया भी, वो पहले इयन वाटकिंस के साथ और फिर डर्क के साथ टेबल टेनिस खेलने में लग गईं. लेकिन उनके विरोधी इस पर भी शांत नहीं हुए और मुर्ग़ी को लेकर टिप्पणियों का दौर जारी रहा. आख़िरकार रात के समय शिल्पा, जेड गुडी और क्लियो आमने-सामने बैठीं. शिकवे-शिकायतों का दौर चला. लेकिन निशाना शिल्पा ही रहीं. जेड गुडी ने उनके सच्चे होने पर सवाल उठाया, तो शिल्पा रो पड़ीं. उनकी आँखों से आँसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. क्लियो ने उन्हें चुप कराया और जेड उनसे गले भी मिलीं. लेकिन गले मिलने में जेड कितनी सच्ची थी. ये तो आने वाला समय ही बताएगा. इस रोने-धोने के बीच शिल्पा ने जर्मीन से अपने प्यार की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने दो बार प्रेम किया और एक बार तो एक हीरो से ही. लेकिन इस हीरो ने उन्हें धोखा दिया. अब ये 'खिलाड़ी हीरो' कौन था- आप ही अंदाज़ा लगाइए. ******************************************************** शिल्पा ने रविवार को खाना बनाने का फ़ैसला किया, उन्होंने मुर्गी पकाने का फ़ैसला किया लेकिन यही उनके जी का जंजाल बन गया. जो ने कहना शुरू किया, "मुझे इस चिकेन से डर लग रहा है, मैं उसका भरोसा नहीं कर सकती."
जेड और डैनियला ने इस बात पर भी काफ़ी हंगामा मचाया कि शिल्पा इतनी देर क्यों लगा रही हैं, उन्हें बहुत तेज़ भूख लगी है. शिल्पा ने काफ़ी धैर्य का परिचय दिया लेकिन उनकी मुर्गी को लेकर घर में क्लेश जारी रहा, लोग तरह-तरह की टिप्पणियाँ करते रहे. जब मुर्गी बन गई तो भी किसी को उसकी शक्ल पसंद नहीं आई, किसी को उसकी रंगत और डैनियला ने कहा कि उसमें मसाले बहुत ज़्यादा हैं. मुर्गी कैसी बनी थी यह तो कहना मुश्किल है लेकिन भूखे लोगों ने उसका सफाया ज़रूर कर दिया, इतना कुछ सहने के बाद शिल्पा चुपचाप उठीं और गार्डन में जाकर बैठ गईं. जहाँ मुर्गी के बहाने बाक़ी प्रतिभागियों के व्यंग्यबाणों की चोट से तिलमिलाकर वे काफ़ी देर तर रोती रहीं. दसवाँ दिन, 13 जनवरी बिग ब्रदर ने घर में रहने वालों को दो ग्रुपों में बाँटकर नाच-गाने का स्टेज शो करने का हुक़्म दिया.
शिल्पा माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन के ग्रुप में थीं और उन्हें जैक्सन-फ़ाइव के एक गाने का स्टेज शो करना था. शिल्पा ने काफ़ी दिल लगाकर रिहर्सल में हिस्सा लिया लेकिन वे बार-बार यही कहती रहीं कि वे नाच ज़रूर सकती हैं लेकिन अँगरेज़ी गाने के बोल उनकी ज़बान से अच्छे नहीं लग रहे. लेकिन जर्मीन ने आख़िरकार उन्हें गाने के लिए राज़ी कर लिया. एक हिस्से में कुछ देर के लिए शिल्पा को अकेले गाना था 'ओ बेबी...बेबीईईईईई' जो शिल्पा को बहुत कठिन लग रहा था लेकिन जर्मीन के साथ थोड़े पूर्वाभ्यास के बाद शिल्पा मंच पर उतरीं. जर्मीन के नेतृत्व वाली टीम का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा, सभी प्रतिभागियों ने माइकल जैक्सन स्टाइल के विग और कॉस्ट्यूम पहन रखे थे, शिल्पा ने कोई गड़बड़ी नहीं की जिसकी उन्हें बहुत आशंका थी. स्टेज शो को पूरी टीम ने बहुत इंज्वाय किया, इयन के नेतृत्व वाले ग्रुप का प्रदर्शन भी बुरा नहीं था लेकिन जनता के वोट से फ़ैसला हुआ, शिल्पा की टीम को विजेता घोषित किया गया, बिग ब्रदर ने विजेताओं को ट्रॉफ़ी दी और सब को पार्टी भी दी गई. नौवाँ दिन, 12 जनवरी शिल्पा शेट्टी ने क़सम खाई. अपनी माँ की, अपने प्रियजनों की. लेकिन क्या घरवालों ख़ासकर डेनियल और जेड पर कोई असर पड़ा- लाख टके का सवाल है. और इस सवाल का जवाब तो अगली बार मिलेगा जब घरवालों को नॉमिनेशन का मौक़ा मिलेगा.
लेकिन इस बीच शिल्पा की हताशा बढ़ती जा रही है. हताशा अपनी बात न समझा पाने की. इस बार कैरल को बिग ब्रदर के घर से निकाला गया और शिल्पा के कथित प्रेमी डर्क बेनेडिक्ट बच गए. और लियो तो अंडरवियर ना मिलने से इतने नाराज़ हुए कि बिग ब्रदर के घर से भाग निकले. वैसे उनके पहले डोनी भी चारदीवारी लाँघ कर भाग चुके हैं और केन रसेल ने घर छोड़ने की इच्छा जताई तो बिग ब्रदर ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें बाहर भेज दिया. लेकिन इस बार कैरल को घर से निकाला क्या गया- घरवालों की नज़रों पर एक बार फिर चढ़ी शिल्पा. कहीं शिल्पा से घरवाले ख़ासकर महिला प्रतियोगी चिढ़ तो नहीं रही. ये तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन कैरल के घर से निकलने के बाद जेड और डेनियल ने अपनी दोस्ती में दरार डालने का गंभीर आरोप लगाया शिल्पा शेट्टी पर. शिल्पा ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. क़सम खाई. लेकिन डेनियल और जेड पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ा. थक हार कर शिल्पा एक बार फिर जर्मीन के पास पहुँची और अपनी पीड़ा बयान की. जर्मीन ने उन्हें समझाया कि अगर उनके बारे में कोई दुर्भावना रखता है, तो रखने दो. इसमें कुछ स्पष्टीकण देने की कोई आवश्यकता नहीं. शिल्पा के एक और क़रीबी इयन ने भी शिल्पा को यही सलाह दी कि उन्हें सिर्फ़ उसी रूप में रहना चाहिए, जो वे वाक़ई हैं. देखें शिल्पा इस सलाह पर कितना अमल करती हैं और दिनोंदिन ज़्यादातर घरवालों की आँख की किरकिरी बन चुकीं शिल्पा उनसे कैसे निपटती हैं. ******************************************************** आठवाँ दिन, 11 जनवरी बिग ब्रदर के घर में एक बार फिर शिल्पा की चर्चा है. हालाँकि इस बार उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है लेकिन उनकी 'दुश्मन' जैकी बिग ब्रदर के घर से बाहर क्या गईं, उनके ख़िलाफ़ गुटबंदी शुरू हो गई लगती है. जैकी के घर से निकाले जाने के बाद शिल्पा शेट्टी काला चश्मा धारण करके अपने बिस्तर में लेट गई थी. लेकिन उसके बाद से ही उनके ख़िलाफ़ फ़ुसफ़ुसाहट शुरू हो गई.
जेड गुडी और उनके ब्वॉय फ़्रेंड जैक की तो पीड़ा समझी जा सकती थी. लेकिन डेनियल का ग़ुस्सा शिल्पा की बढ़ती लोकप्रियता से तो नहीं. ख़ैर ये जाने दीजिए. इस बार तो डेनियल का ग़ुस्सा भी शिल्पा को बाहर नहीं निकाल सकता. जेड गुडी और उनके ब्वॉय फ़्रेंड जैकी के जाने से दुखी थे, तो माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन काफ़ी ख़ुश थे. क्योंकि जैकी से वे भी ख़ुश नहीं थे और उन्हें भी शिल्पा के गुट का माना जाने लगा है. शिल्पा को घर वालों का व्यवहार समझ में आ रहा था. शायद इसी कारण वे बाथरूम में लंबे समय तक बंद रहीं. शिल्पा के विरोधियों ने लगता है उन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करने का मन बनाया और इसलिए उनके कथित प्रेमी के रूप में उभरने वाले डर्क बेनेडिक्ट को नॉमिनेट कर दिया गया है. घरवालों की ओर से डर्क के अलावा लियो भी नॉमिनेट हुए हैं. जो पिछले कुछ दिनों से बिद ब्रदर से काफ़ी नाराज़ हैं और गाहे-बगाहे अपने अपशब्दों से बिग ब्रदर की बखिया उधेड़ते रहते हैं. इसके साथ-साथ नामांकन पर चर्चा करने के कारण अपने आप नॉमिनेट हुई हैं कैरल. अब देखना ये है कि शिल्पा को अलग-थलग करने की रणनीति कामयाब होती है या शिल्पा बॉलीवुड के किसी फ़ैमिली ड्रामा की तरह आख़िरकार घरवालों का दिल जीतने में सफल होती है. ******************************************************** सातवाँ दिन, 10 जनवरी बिग ब्रदर के घर में बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी अभी बनी हुई हैं. सातवें दिन पाँच लोगों पर बिग ब्रदर के घर से बाहर निकाले जाने के लिए तलवार लटक रही थी. लेकिन ये पाँच लोग इससे अनजान थे. इनमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल थीं.
लेकिन आख़िकार बिग ब्रदर के घर से निकाला गया जेड गुडी की माँ जैकी को. वही जैकी जिनकी और शिल्पा की बिल्कुल नहीं बन रही थी. बिग ब्रदर के घर से निकाले जाने से पहले भी जैकी और शिल्पा की तकरार जारी थी. और इस बार तो जैकी की बेटी जेड गुडी भी अपनी माँ के साथ शामिल हो गईं. जब बिग ब्रदर ने साप्ताहिक शॉपिंग लिस्ट भेजी और घरवालों को ये तय करने के लिए कहा कि उन्हें एक ख़ास दायरे में क्या-क्या चीज़ें चाहिए. शिल्पा ने इसमें पहल की तो जैकी और उनकी बेटी को अच्छा नहीं लगा. ख़ैर एक बार फिर वाक युद्ध हुआ और इस बार शिल्पा काफ़ी दुखी हुईं. उन्होंने अपना दुख बाँटा कैरल और लियो से. ख़ैर जब बिग ब्रदर से घर से निकाले जाने की बारी आई तो डायरी रूम में बुलाया गया जैकी को और फिर घर वालों को भी डायरी रूम का नज़ारा देखने को मिला.
बिग ब्रदर ने ये राज़ खोला कि शुक्रवार से ही पाँच लोगों पर वोटिंग चल रही है और घर से निकाला जा रहा है जैकी को. जैकी को चप्पल पहनने और घर वालों को गुड बॉय कहने का भी मौक़ा नहीं दिया गया. जेड तो अपनी माँ के निकाले जाने पर काफ़ी दुखी थी और फूट-फूट कर रो रही थीं. वहीं शिल्पा ने काला चश्मा धारण कर लिया था. अपना 'दुख' छिपाने के लिए या ख़ुशी छिपाने के लिए...इसका अंदाज़ा आप ही लगाइए. बाद में जैकी ने बाहर निकलने के बाद शिल्पा पर अपना ग़ुस्सा निकाला और कहा कि वे बार-बार उनसे उलझ रही थी. इससे अलग शिल्पा और डर्क बेनेडिक्ट के बीच कथित रोमांस भी सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है. बिग ब्रदर के कार्यक्रम में भी इस पर चर्चा हुई. घर के अंदर भी शिल्पा ने यह कहकर रोमांस को और बल दे दिया कि डर्क बेनेडिक्ट काफ़ी सेक्सी हैं. तो इस रोमांस पर आप भी लगाइए अंदाज़ा. **************************************************** बिग ब्रदर के घर में सिर्फ़ शिल्पा के ही चर्चे हैं, कभी अमरीकी फ़िल्मों के नायक रहे 61 वर्षीय डर्क बेनेडिक्ट को तो शिल्पा ने दीवाना बना दिया है. वे सोते-जागते उठते-बैठते शिल्पा का ही नाम जपते रहते हैं. उन्होंने शिल्पा को ख़ुश करने के लिए कुछ भी करने का फ़ैसला कर लिया है.
मजाक-मज़ाक में डर्क ने शिल्पा के सामने शादी का प्रस्ताव तक रख दिया, शिल्पा ने भी हँसते हुए कहा कि अगर वे चाहें तो उन्हें गोद ले सकते हैं. शिल्पा ने कहा कि वे जब भी शादी करेंगी तो किसी भारतीय के साथ ही करेंगी वर्ना दोनों को बहुत बदलना होगा जो ठीक नहीं होगा. इतना ही नहीं, बिग ब्रदर कार्यक्रम की शुरूआत से पहले अपने समलैंगिक होने की घोषणा कर चुके इयन भी शिल्पा पर लट्टू नज़र आ रहे हैं. उन्हें कई बार शिल्पा के साथ बिल्कुल चिपककर बैठे हुए देखा गया, एक बार उन्होंने शिल्पा के कंधे पर सिर रखकर उनसे गाना सुनाने की फ़रमाश की. इयन ने शिल्पा के प्रति डर्क की तरह दीवानगी का इज़हार तो नहीं किया है लेकिन उनके दिल में भी कुछ-कुछ होता दिख रहा है. ***************************************************** पाँचवा दिन, आठ जनवरी जेड की माँ से नाराज़ चल रहीं शिल्पा के लिए पाँचवा दिन काफ़ी ख़ुशगवार रहा. वे पहली बार बिग ब्रदर के घर में खुलकर हँसती हुई देखी गईं.
बिग ब्रदर की विजेता रह चुकी जेड के दादा-दादी को एक विशेष डिनर पर आमंत्रित किया गया था जिसमें लियो ने बटलर की भूमिका निभाते हुए खाना परोसा. शिल्पा बुज़ुर्ग दंपत्ति के साथ डाइनिंग टेबल पर थीं और खूब सज-धजकर बैठी थीं. वे बुज़ुर्गों के मज़ाकों पर खुलकर हँसती रहीं और एक दिन पहले का उनका ग़ुस्सा ग़ायब हो चुका था. उन्होंने बुज़ुर्ग दंपत्ति की बहुत तारीफ़ की और उनके आपसी प्यार से काफ़ी प्रभावित दिखीं. ************************************************************ चौथा दिन, रविवार, सात जनवरी बिग ब्रदर के घर में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. ज़ाहिर है इस भूचाल से शिल्पा शेट्टी कैसे बची रह सकती हैं. पहले तो डोनी छत लांघ पर चले गए तो दूसरी ओर जेड के परिवार से आहत वरिष्ठ फ़िल्मकार केन रसेल ने भी घर छोड़ दिया.
शिल्पा को केन रसेल के ख़र्राटे से तो राहत मिल गई लेकिन क्या वे केन के जाने से ख़ुश हैं शायद नहीं. क्योंकि केन ने बिग ब्रदर का घर छोड़ा जेड परिवार के व्यवहार से दुखी होकर. और शिल्पा...वे भी दुखी हैं जेड परिवार से. दुखी ही नहीं, ग़ुस्सा हैं...निराश हैं...हताश हैं. जेड की माँ जैकी शिल्पा से उलझ गईं और ऐसी उलझीं कि दोनों में खुलेआम जंग शुरू हो गई है. बिग ब्रदर के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे बाक़ी के सेलिब्रिटी को क्या वाकई नौकर मान लिया जाए और उनसे ऐसे काम कराए जाए, जो अच्छे नहीं लग रहे. शिल्पा इससे दुखी थीं. लेकिन जैकी अपने अंदाज़ में इसे बिग ब्रदर का आदेश मान कर पालन कर रही हैं. लेकिन शिल्पा ने उन्हें थोड़ी देर बातचीत के लिए क्या बुलाया, जैकी आपा खो बैठीं. फिर तो झगड़ा शिल्पा के नाम को लेकर भी शुरू हो गया. शिल्पा ने जैकी को उनका नाम सही तरीक़े से लेने को कहा अब जैकी को ये कैसे अच्छा लगता. जैकी ने भी शिल्पा को काफ़ी भला-बुरा कहा. शिल्पा को जर्मीन का सहारा है. सो उन्होंने जर्मीन से अपना दुख बाँटा. लेकिन एक बात है केन रसेल को लेकर जहाँ जेड परिवार एक था वहीं शिल्पा को लेकर जेड और जेड की माँ जैकी में मतभेद है. ******************************************************* तीसरा दिन, शनिवार, छह जनवरी शिल्पा शेट्टी को बिग ब्रदर के घर में विशेष सुविधा मिली है. आठ प्रतियोगी उनकी सेवा में लगे हैं. लेकिन शिल्पा को शुरू में ये नहीं भा रहा था. वे थोड़ी दुखी भी नज़र आ रही थी.
फिर धीरे-धीरे माहौल उन्हें अच्छा लगने लगा है. माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन के साथ रणनीति भी बना रही है. रणनीति बिग ब्रदर के घर में बने रहने की. दूसरी ओर बिग ब्रदर के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे आठ सेलिब्रिटी में से एक बड़बोले डोनी अपनी स्थिति से इतने नाराज़ हुए कि चारदीवारी लाँघ पर बाहर चले गए और बिग ब्रदर ने उन्हें आउट कर दिया यानी अब वे घर में नहीं आ सकते. दूसरी ओर जेड के परिवार की मेहमाननवाज़ी में दिन गुज़ार रही शिल्पा शेट्टी फ़िल्मकार केन रसेल के ख़र्राटों से अभी भी परेशान हैं. दरअसल जिन तीन प्रतियोगियों को बिग ब्रदर के आलीशान घर में रहने का मौक़ा मिला, उनमें शिल्पा के साथ केन रसेल और जर्मीन जैक्सन हैं. पहले केन के ख़र्राटों से सारे परेशान रहते थे अब जेड का परिवार तो परेशान है ही शिल्पा भी दुखी हैं. *************************************************** दूसरा दिन, शुक्रवार, पाँच जनवरी शुक्रवार को दिन शिल्पा शेट्टी के लिए अच्छी ख़बर लेकर नहीं आया. पहले ही हफ़्ते में शिल्पा शेट्टी पर बिग ब्रदर के घर से बाहर निकलने का ख़तरा मँडराने लगा है.
जिन छह लोगों में से एक को अगले सप्ताह बुधवार को बिग ब्रदर का घर छोड़ना पड़ सकता है, उनमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं. हालाँकि पहले दिन के मुक़ाबले शिल्पा का दिन अच्छा गुज़रा. बिग ब्रदर के घर में अन्य लोगों से वे ज़्यादा घुलने-मिलने लगीं हैं. बिग ब्रदर के डायरी रूम में जाकर शिल्पा ने अपनी मुश्किलें भी बयां की. उन्होंने बताया कि वे बिग ब्रदर के घर में उनके साथ रह रहे लोगों का नाम याद नहीं रख पा रहीं. शिल्पा को अपनी माँ की भी याद आ रही है क्योंकि उनके मुताबिक़ ये पहला मौक़ा है जब उन्हें अपनी माँ के बिना आउटडोर जाना पड़ा है. शिल्पा शेट्टी और दो अन्य लोगों को छोड़ जब आठ लोगों को अलग रहने के लिए कहा गया तो शिल्पा रो पड़ीं. लेकिन अब उनके नए साथी हैं जेड, उनके ब्वॉय फ़्रेंड और उनकी माँ. उनके अलावा केन रसेल और माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन भी उनके साथ बिग ब्रदर के आलीशान घर में रह रहे हैं जबकि बाक़ी कुछ दिनों तक उनकी देखभाल करेंगे यानी उन छह लोगों के लिए नौकर का काम करेंगे. लेकिन इस खेल में ट्विस्ट ये है कि बिग ब्रदर के आलीशान घर में रहने वाले छह लोग यानी शिल्पा शेट्टी, केन रसेल, जर्मीन, जेड, उनके ब्वॉय फ़्रेंड और उनकी माँ में से ही कोई एक बुधवार को घर से बाहर जाएगा. जेड वर्ष 2003 में बिग ब्रदर में तीसरे स्थान पर रही थी. लेकिन उन्होंने इसके बाद अपनी लोकप्रियता को काफ़ी भुनाया और किताब लिखकर भारी कमाई की. ******************************************************** पहला दिन, गुरूवार, चार जनवरी ठेठ भारतीय अंदाज़ में बिग ब्रदर हाउस में पहुँची शिल्पा काफ़ी चुप-चुप रहीं और लोगों के परखने की कोशिश में लगी रहीं.
उन्हें ठंड लग रही थी इसलिए उन्होंने बादामी रंग का शॉल ओढ़ लिया. बिग ब्रदर हाउस में ग्यारह लोगों के लिए नौ सिंगल और एक डबल बेड है यानी कम से कम दो लोगों को साथ सोना पड़ेगा. इससे बचने के लिए शिल्पा ने पहले ही एक बिस्तर पर अपना दावा कर दिया. रात में केन रसेल के खर्राटों की आवाज़ से बचने के लिए शिल्पा को अपने कानों पर तकिया लगाना पड़ा. उन्होंने ज़्यादातर समय महिला प्रतिभागियों के साथ बिताया. कई प्रतिभागियों को बिग ब्रदर के डायरी रूम में बुलाया गया लेकिन उनमें शिल्पा नहीं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'26 मार्च, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||