|
शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के टीवी शो 'बिग ब्रदर' कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी के साथ कथित नस्ली भेदभाव मामले में पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के प्रसारक चैनल फ़ोर को कुछ धमकी भरे ई-मेल मिले हैं. ई-मेल में शो में शामिल कुछ लोगों को धमकी दी गई है. पुलिस ने ये भी बताया है कि एक व्यक्ति ने उन्हें टेलीफ़ोन कर कार्यक्रम में कथित नस्ली भेदभाव की शिकायत भी की है. वहीं बिग ब्रदर की प्रायोजक कंपनी कारफ़ोन वेयरहाउस ने इस बात से इनकार किया है कि वो चैनल फ़ोर से अपने करार पर दोबारा विचार कर रहा है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "हमें किसी भी तरह के नस्लवाद के ख़िलाफ़ हैं और हमें चैनल फ़ोर पर भरोसा है कि वो किसी भी गंभीर आरोप से ठीक तरीके से निपटेंगे." उधर लेस्टर के सांसद कीथ वाज़ का कहना है कि उनके मतदाताओं ने इस बारे में उनसे संपर्क किया है और उन्होंने इस मामले में ब्रितानी संसद में एक प्रस्ताव रखा है. शिकायतें
ब्रितानी टेलीविज़न पर निगरानी रखने वाली सरकारी एजेंसी ऑफ़कॉम और 'सेलीब्रिटी बिग ब्रदर' कार्यक्रम को प्रसारित करने वाले चैनल-फ़ोर के पास लगभग 13 हज़ार शिकायतें पहुँची हैं. इन शिकायतों में कहा गया है कि बिग ब्रदर कार्यक्रम में शिल्पा के साथ भाग ले रही गोरी लड़कियाँ भारतीय होने की वजह से शिल्पा से बुरा व्यवहार कर रही हैं. ऑफ़कॉम ने पहले ही कहा है कि वह इस मामले की जाँच कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान पिछले कुछ दिनों में जेड गुडी, डैनियला लॉयड और जो ओमेरा को शिल्पा के ख़िलाफ़ गुटबंदी करते देखा जा रहा है. सोमवार के कड़ी में जो ओमेरा को यह कहते हुए दिखाया गया कि भारतीय इसलिए दुबले-पतले होते हैं क्योंकि वे अधपका खाना खाने के कारण हमेशा बीमार रहते हैं. जेड गुड़ी की माँ जैकी जब तक कार्यक्रम में शामिल थीं वे शिल्पा को अक्सर 'दी इंडियन' ही कहती रहीं. वे हमेशा शिल्पा के नाम का ग़लत उच्चारण करती रहीं और कहती रहीं कि भारतीय नाम उनके लिए बहुत कठिन है. शनिवार और रविवार को डैनियला और जो ने बार-बार शिल्पा के अँग्रेज़ी उच्चारण का मज़ाक उड़ाया. जबकि चैनल फ़ोर का कहना है कि यह लड़कियों की आपसी खींचतान है, नस्लभेद नहीं है. शो का प्रभाव
संसद में इस मामले को ले जाने वाले सांसद कीथ वाज़ का कहना है कि उन्होंने अपने प्रस्ताव में इस शो का दर्शकों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. कीथ वाज़ के प्रस्ताव पर संसद में चर्चा इस बात पर निर्भर करेगी कि इसे कितने सांसदों का समर्थन मिलता है. वैसे लेबर पार्टी के एक और सांसद ख़ालिद महमूद का कहना है कि कीथ वाज़ जैसे वरिष्ठ सांसद के प्रस्ताव से अपने आप ही मामले की गंभीरता का पता चलता है. जबकि शिल्पा शेट्टी के ब्रितानी मैनेजर ने बीबीसी रेडियो से हुई बातचीत में कहा, "वह इस तरह का अपमान बर्दाश्त करने के लिए शो में नहीं आई थीं." उनका कहना था, "वे लोगों को ख़ुश करने के उद्देश्य से आईं थीं और उन्हें अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व है लेकिन वे इस तरह का अपमान सह रही हैं." जाँच उधर ऑफ़कॉम ने शिल्पा शेट्टी से कथित दुर्व्यवहार के मामले की जाँच शुरु कर दी है. ऑफ़कॉम की प्रवक्ता ने कहा है, "हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं और हम शिकायत की पूरी जाँच करेंगे." उधर ब्रिटेन के 'रेशियल इक्वालिटी कमीशन' ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि कमीशन भी इस कार्यक्रम पर नज़र रखे हुए है. कमीशन की ओर से कहा गया है कि यदि शिल्पा शेट्टी ख़ुद जाकर 'बिग ब्रदर' से नस्लभेद की शिकायत करती हैं तो कार्रवाई की जाएगी. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिल्पा को मोटी रकम का भुगतान किया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें टूट गया शिल्पा के सब्र का बाँध05 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'15 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'26 मार्च, 2004 | पत्रिका शिल्पा टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल03 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||