BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 18 जनवरी, 2007 को 17:41 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बिग ब्रदर के प्रायोजक ने हाथ खींचे
 
शिल्पा का कहना है कि उनके भारतीय होने की वजह से उन्हें सताया जा रहा है

ब्रिटेन में चैनल फ़ोर पर चलने वाले रियलटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर के प्रायोजक कारफ़ोन वेयरहाउस ने ख़ुद को कार्यक्रम से पूरी तरह अलग करने का फ़ैसला किया है.

कारफ़ोन वेयरहाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी कंपनी किसी भी ऐसे कार्यक्रम से अपना नाम नहीं जोड़ना चाहती जिस पर नस्लवाद के इतने गंभीर आरोप लगे हों.

सेलिब्रिटी बिग ब्रदर कार्यक्रम में भाग ले रहीं भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना था कि शो में भाग ले रहे प्रतिभागी उनके साथ बुरा व्यवहार इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे भारतीय हैं.

ब्रिटेन में इस कार्यक्रम को हर शाम औसतन 30 से 40 लाख लोग देखते हैं और कार्यक्रम में दर्शकों ने चैनल फोर और नियामक एजेंसी ऑफ़कॉम से लिखित शिकायत की थी कि बिग ब्रदर में नस्लवादी भेदभाव दिखाई दे रहा है.

कुल मिलाकर 27 हज़ार से अधिक लिखित शिकायतें मिली थीं जिनकी जाँच का आश्वासन चैनल फ़ोर और ऑफ़कॉम ने दिया है.

नस्लवाद

इससे पहले टेलीविज़न कार्यक्रम बिग ब्रदर में भाग ले रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पहली बार ख़ुद कहा कि वे नस्लवाद की शिकार हो रही हैं.

'सांस्कृतिक टकराव'
 अब तक कोई नस्लवादी टिप्पणी या नस्लवादी भेदभाव नहीं हुआ है, लेकिन इतना ज़रूर है कि तीन ब्रितानी महिलाओं और शिल्पा के बीच उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की वजह से टकराव ज़रूर हो रहा है
 
चैनल फ़ोर

बिग ब्रदर हाउस में जेड गुडी की गालियों की बौछार झेलने के बाद शिल्पा ने कहा कि उनके साथ ऐसा व्यवहार इसलिए हो रहा है क्योंकि वे भारतीय हैं.

जेड से झगड़े के बाद शिल्पा को समझाने-बुझाने पहुँची क्लियो ने कहा कि "इसमें नस्लवाद जैसी कोई बात नहीं है."

इसके जवाब में शिल्पा ने कहा, "बिल्कुल है."

कार्यक्रम का प्रसारण करने वाले चैनल फ़ोर ने कहा है कि इस मामले में नस्लभेदी अत्याचार जैसी कोई बात नहीं है और यह लड़कियों की आपसी खींचतान का मामला है.

कूटनयिक मामला

भारत का दौरा कर रहे ब्रितानी वित्त मंत्री ने कहा कि वे हर उस घटना की निंदा करते हैं जो "ब्रिटेन की सहिष्णुता की परंपरा के विपरीत है."

जेड गुडी
शिल्पा को जी भरकर कोसा जेड ने

चैनल फ़ोर ने जो बयान जारी किया है उसमें कहा है कि "अब तक कोई नस्लवादी टिप्पणी या नस्लवादी भेदभाव नहीं हुआ है, लेकिन इतना ज़रूर है कि तीन ब्रितानी महिलाओं और शिल्पा के बीच उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की वजह से टकराव ज़रूर हो रहा है."

चैनल फ़ोर और ऑफ़कॉम ने कहा है कि वे शिकायतों की पूरी जाँच करेंगे और नस्लवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन अब शिल्पा के ख़ुद ऐसा कहने पर मामले में नया मोड़ आ गया है.

भारत सरकार ने इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया पहले ही व्यक्त की है, भारत के विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा और सूचना-प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी शिल्पा के साथ हो रहे व्यवहार की पहले ही निंदा कर चुके हैं.

भारत के अख़बार शिल्पा के साथ हो रहे व्यवहार की ख़बरों से भरे पड़े हैं और भारत के टीवी चैनल भी बिग ब्रदर से जुड़ी ख़बरें लगातार दिखा रहे हैं.

ब्रिटेन के सभी अख़बार इसी ख़बर और बहस से पटे हैं कि शिल्पा के साथ हो रहा व्यवहार नस्लवाद से प्रेरित है या नहीं.

ब्रिटेन में लगभग चालीस लाख टीवी दर्शक इस कार्यक्रम को देख रहे हैं और यह पूरे देश में गंभीर चर्च का विषय बन गया है जिसके बहाने ब्रितानी समाज और संस्कृति पर चर्चा हो रही है.

 
 
शिल्पा शेट्टीमामले ने तूल पकड़ा
'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी के साथ कथित भेदभाव का मामला ब्रितानी संसद पहुँचा.
 
 
शिल्पा लड़ीं मगर...
...तमीज़ के साथ. जेड ने बहुत गालियाँ दीं लेकिन शिल्पा ने धीरज नहीं खोया.
 
 
शिल्पा शेट्टी'नस्लवाद नहीं'
ब्रितानी शो बिग ब्रदर ने कहा है कि शो में नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
 
 
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीशिल्पा की शादी!
हज़ारों प्रशंसकों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा है कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं...
 
 
शिल्पाशिल्पा - अख़बारों में
शिल्पा के साथ हुए व्यवहार की ख़बर भारतीय अख़बारों ने प्रमुखता से छापी.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>