|
शिल्पा की जीत पर मिली-जुली राय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी रियालटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी के जीतने पर बॉलीवुड में मिली-जुली प्रतिक्रिया हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि शिल्पा की जीत नस्लवादी भावना पर जीत है. तो कुछ लोग मानते हैं कि कथित नस्लवादी टिप्पणी को लेकर जो विवाद हुआ उसके कारण शिल्पा को सहानुभूति वोट मिले. ब्रिटेन में सेलिब्रिटी बिग ब्रदर के फ़ाइनल से एक दिन पहले ही भारत में इसी तर्ज पर बने कार्यक्रम बिग बॉस का भी फ़ाइनल था, जिसमें राहुल रॉय जीते. लेकिन एक और जहाँ शिल्पा को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली और ख़ूब पैसे मिले, वहीं राहुल रॉय को 50 लाख रुपए तो मिले लेकिन शिल्पा जैसी ख्याति नहीं मिल पाई. लेकिन बिग बॉस राहुल रॉय ने शिल्पा शेट्टी की जम कर तारीफ़ की और कहा कि माफ़ कर देना भारतीय संस्कृति है. सम्मान राहुल ने कहा, "शिल्पा शेट्टी दिल का बहुत अच्छी इंसान हैं. उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी गरिमा बनाए रखी और आख़िरकार उन्हें इसका फ़ायदा मिला." जाने-माने निर्देशक श्याम बेनेगल भी शिल्पा की जीत से काफ़ी ख़ुश हैं. उन्होंने कहा, "एक चीज़ तो बिल्कुल स्पष्ट है मीडिया में मिली सुर्ख़ियों के कारण शिल्पा को बहुत लाभ हुआ." हालाँकि एक तबका ऐसा भी है जो इसे बहुत बड़ी जीत नहीं मानता. बैंकर आफ़ताब आलम का कहना है कि शिल्पा शेट्टी को अपने बॉलीवुड करियर पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, "शिल्पा को ऐसे टीवी कार्यक्रम में मिली जीत से बहुत ख़ुश नहीं होना चाहिए. ये कोई सम्मान नहीं है." बॉलीवुड फ़िल्मों की एक प्रशंसक शिबा लाहिड़ी जेड-शिल्पा विवाद को ज़्यादा हवा देने के ख़िलाफ़ हैं. उनका मानना है, "मैं ये नहीं समझ पा रही हूँ कि जेड को लेकर हुए विवाद पर इतनी हाय-तौबा क्यों मचाई जा रही है. बिग बॉस में भी तो यही सब कुछ हो रहा था. लोग एक-दूसरे के ख़िलाफ़ अपशब्द कह रहे थे." शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ जेड और अन्य प्रतियोगियों ने अपशब्द कहे थे. इसके बाद आरोप लगे कि शिल्पा नस्लभेद की शिकार हो रही हैं. इसे लेकर काफ़ी बवाल भी हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं28 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा शेट्टी को लेकर घबराहट26 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर के प्रायोजक ने हाथ खींचे18 जनवरी, 2007 | पत्रिका भारतीय अख़बारों में छाई शिल्पा18 जनवरी, 2007 | पत्रिका मामले को तूल न दें: परिवार की अपील18 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा ने नस्लभेद के आरोप वापस लिए18 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा के मामले में राजनीतिज्ञ भी उलझे17 जनवरी, 2007 | पत्रिका चैनल-4 ने 'नस्लभेद' से इनकार किया17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||