BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 18 जनवरी, 2007 को 17:58 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
शिल्पा ने नस्लभेद के आरोप वापस लिए
 
बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी
शिल्पा ने कहा था कि उनके भारतीय होने की वजह से उन्हें सताया जा रहा है

ब्रिटेन में चैनल फ़ोर पर चलने वाले रियलटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में भाग ले रही भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने उस आरोप को वापिस ले लिया है जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रहीं कुछ अन्य महिलाओं के बर्ताव को नस्लभेदी कहा था.

शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि उनके साथ बिग ब्रदर में भाग ले रहीं कुछ अन्य महिलाओं के नस्लभेदी बर्ताव का सामना करना पड़ रहा है. इस तरह का बयान बुधवार को प्रसारित किया गया था.

इसी कार्यक्रम में गुरूवार को शिल्पा शेट्टी जब डायरी रूम में पहुँची तो उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने नस्लभेदी बर्ताव वाले बयान पर फिर से विचार किया है.

इसके जवाब में शिल्पा शेट्टी ने कहा, "मैं अपने उस बयान को वापस लेती हूँ. मैंने ऐसा इसलिए सोचा था क्योंकि सभी मेरे साथ झगड़ा कर रहे थे... मैं अपना बयान वापिस लेती हूँ. मैं नहीं समझती की नस्लभेदी बर्ताव संबंधी बयान सही था."

शिल्पा ने कहा, "आप जानते हैं कि जब कुछ लोगों को ग़ुस्सा आता है तो वे भावना में आकर कुछ इस तरह का कह देते हैं. इसलिए मैं ख़ुद को सही करना चाहती हूँ ताकि लोग ये ना समझें कि मैने नस्ली भेदभाव की लाइन पर सोचा."

शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि लोग उनके बारे में यह राय बनाएं कि वह अब भी इसी लाइन पर सोचती हैं.

डायरी रूम में शिल्पा शेट्टी ने बिग ब्रदर से कहा, "अगर मैंने ऐसा कह भी दिया था तो मेहरबानी करके आप इसे सही कर दें और मेरी तरफ़ से इस एक बयान और स्पष्टीकरण के तौर पर पेश करें... यह कि मैं बिल्कुल नहीं समझती कि जेड की तरफ़ से मेरे साथ कोई नस्ली भेदभाव से प्रेरित बर्ताव किया गया था."

ग़ौरतलब है कि बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी के साथ बर्ताव का मुद्दा काफ़ी विवादास्पद बन गया है और भारत और ब्रिटेन में इस पर काफ़ी तीखी प्रतिक्रिया हुई है.

ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था ऑफ़कॉम को अब तक इस बारे में 33 हज़ार शिकायतें मिल चुकी हैं जो अपने आप में ख़ुद एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है.

शिल्पा शेट्टी के साथ नस्लभेद से प्रेरित बर्ताव की चर्चा उठने के बाद बिग ब्रदर कार्यक्रम के प्रायोजक कारफ़ोनवेयर हाउस ने यह कहते हुए हाथ खींचने की घोषणा कर दी थी कि वह ऐसे किसी कार्यक्रम के साथ नहीं जुड़ना चाहता जिसपर नस्लभेदी बर्ताव के आरोप लगे.

इस बीच शिल्पा शेट्टी के परिवार ने मीडिया से अपील की है कि वह इस मामले को तूल न दे क्योंकि इससे शिल्पा को नुक़सान हो सकता है.

 
 
शिल्पा शेट्टीमामले ने तूल पकड़ा
'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी के साथ कथित भेदभाव का मामला ब्रितानी संसद पहुँचा.
 
 
शिल्पा लड़ीं मगर...
...तमीज़ के साथ. जेड ने बहुत गालियाँ दीं लेकिन शिल्पा ने धीरज नहीं खोया.
 
 
शिल्पा शेट्टी'नस्लवाद नहीं'
ब्रितानी शो बिग ब्रदर ने कहा है कि शो में नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
 
 
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीशिल्पा की शादी!
हज़ारों प्रशंसकों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा है कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं...
 
 
शिल्पाशिल्पा - अख़बारों में
शिल्पा के साथ हुए व्यवहार की ख़बर भारतीय अख़बारों ने प्रमुखता से छापी.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>