BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 11 फ़रवरी, 2008 को 14:54 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
विश्व क्रिकेट में वर्चस्व की ज़ुबानी जंग
 
भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत ने कई मौक़े पर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई
क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का सिंहासन हिलने लगा है? आजकल क्रिकेट की दुनिया में ये चर्चा ज़ोरों पर है और इस चर्चा को गरम कर रहे हैं भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर.

इस समय ऑस्ट्रेलिया में तीनों देश त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.

जहाँ टेस्ट मैचों में भारत ने लगातार कई टेस्ट जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजय रथ रोका, वहीं रविवार को मेलबोर्न में हुए वनडे मैच में भी भारत ने विश्व विजेता को धूल चटा दी.

 इस समय विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व नहीं है. वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन कभी अच्छा रह रहा है तो कभी बहुत बुरा. मेरा मानना है कि टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी दुनिया की अन्य टीमें उसे कड़ी टक्कर दे रही हैं
 
महेला जयवर्धने

मेलबोर्न मैच के पहले वीरेंदर सहवाग ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह कहकर ऑस्ट्रेलियाई कैंप को मनोवैज्ञानिक रूप से बोल्ड करने की कोशिश की कि विश्व चैम्पियन टीम भारत से डरती है और भारत की ऐसी टीम है जो उसे हरा सकती है.

मेलबोर्न वनडे में विश्व चैम्पियन के घुटने टेकने के बाद अब इस बहस में श्रीलंका की टीम भी शामिल हो गई है. श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने का कहना है कि विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व कम हो रहा है.

बयानबाज़ी

जयवर्धने ने कहा, "इस समय विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व नहीं है. वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन कभी अच्छा रह रहा है तो कभी बहुत बुरा. मेरा मानना है कि टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी दुनिया की अन्य टीमें उसे कड़ी टक्कर दे रही हैं."

कई खिलाड़ियों के संन्यास लेने से मुश्किल में है ऑस्ट्रेलिया

अब इस बहस के बाद ऑस्ट्रेलिया को तो जवाब देना ही था. उनकी ओर से जवाब देने मीडिया के मैदान में उतरे तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट क्लार्क.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी सर्वश्रेष्ठ टीम है. क्लार्क ने कहा, "मैंने भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का ये बयान पढ़ा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम डर गई है. मुझे ऐसी बातों पर हँसी आती है."

क्लार्क ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रही है लेकिन उनका मानना था कि भारतीय टीम ये ज़्यादा साबित करने की कोशिश में है कि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है.

शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रॉ, जस्टिन लैंगर और डेमियन मार्टिन के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मुश्किल दौर से गुज़र रही है, जहाँ उन्हें ऐसे खिलाड़ियों की जगह ढूँढ़नी है. अब तो एडम गिलक्रिस्ट ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

टेस्ट से वे संन्यास ले चुके हैं और मौजूदा त्रिकोणीय सिरीज़ के बाद वे वनडे मैचों से भी संन्यास ले लेंगे.

 
 
इंशात शर्मा अपनी क्षमता पर ध्यान
इशांत ने कहा कि उनका ध्यान प्रतिद्वंद्वी की नहीं अपनी क्षमता पर रहता है.
 
 
एडम गिलक्रिस्ट गिली पर फ़िदा किंग
आईपीएल की अपनी टीम में गिलक्रिस्ट को शामिल करने में जुटे किंग ख़ान.
 
 
सचिन तेंदुलकर सचिन से पंगा नहीं
सचिन तेंदुलकर के बारे में शेन वॉर्न ने गेंदबाज़ों को विशेष मंत्र दिया.
 
 
आक्रामक तेवर 'फ़ायर या रिटायर'
ये भारतीय खिलाड़ियों को किसी की चेतावनी नहीं बल्कि नई रणनीति है.
 
 
महेंद्र सिंह धोनी युवा ब्रिगेड के पक्ष में
अपनी युवा टीम के बचाव में खुल कर आए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सिडनी में श्रीलंका की शर्मनाक शिकस्त
08 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
बारिश ने दूसरा मैच भी धोया
05 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा भी
03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>