BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 03 फ़रवरी, 2008 को 13:26 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
सचिन के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा भी
 
सचिन तेंदुलकर
कुछ इस तरह आउट हुए मास्टर ब्लास्टर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी का धाक जमाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ब्रिसबेन वनडे में बड़ी उम्मीद लेकर उतरे थे.

लेकिन उन्हें भी इसका अंदाज़ा नहीं होगा कि वे एक ऐसे रिकॉर्डबुक में नाम दर्ज कराने जा रहे हैं, जिस पर उन्हें कभी नाज़ नहीं होगा.

त्रिकोणीय सिरीज़ के पहले मैच में भारत का मुक़ाबला था ऑस्ट्रेलिया से. अपने पुराने साथी वीरेंदर सहवाग के साथ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे सचिन तेंदुलकर शुरू में अपने लय-ताल में नज़र नहीं आए.

लेकिन ऐसे समय जब लग रहा था कि उनकी नज़रें अब जम रही हैं, वे आउट हो गए. आउट भी हुए तो इस तरह जिस पर उन्हें शायद सबसे ज़्यादा हताशा और निराशा हुई होगी.

ब्रेट ली की एक गेंद पर मास्टर ब्लास्ट बैक फ़ुट पर आए और रक्षात्मक स्ट्रोक लगाकर एक रन के लिए भागे. अभी वे आधे रास्ते में ही थे तो स्लिप में खड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट आउट की अपील करने लगे.

ली के चेहरे पर भी ख़ुशी नज़र आई. सचिन ने पीछे मुड़कर देखा लेकिन एकबारगी तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया कि आख़िर हुआ क्या है.

क्या हुआ....

दरअसल सचिन तेंदुलकर ब्रेट ली की गेंद पर इतना ज़्यादा बैक फ़ुट पर आ गए कि उनके पैर से स्टंप छू गया और गिल्ली गिर गई. उनका पैर इतने हल्के से स्टंप से छुआ तो सचिन को इसका एहसास भी नहीं था.

सचिन तेंदुलकर ने अंपायर से पूछा- क्या हुआ

सचिन अंपायर के पास गए और अपनी अनभिज्ञता जताई. अंपायर ने थर्ड अंपायर से पूछा और टीवी रीप्ले से पता चला कि सचिन हिट विकेट आउट हुए हैं. अपने करियर के इस मोड़ पर सचिन पहली बार हिट विकेट आउट हुए.

बल्लेबाज़ी के मास्टर को इस रूप में आउट होना देखना किसी को नहीं भाया. भारतीय समर्थकों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भी एकबारगी हक्के-बक्के रह गए.

आउट होकर पवेलियन जाते समय भी सचिन की हताशा देखते बनती थी. सचिन पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिट विकेट आउट हुए. वैसे वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो वनडे क्रिकेट में हिट विकेट आउट हुआ है.

उनसे पहले नयन मोंगिया और अनिल कुंबले वनडे मैचों में हिट विकेट आउट हुए हैं. नयन मोंगिया 1995 में वसीम अकरम की गेंद पर हिट विकेट हुए थे तो अनिल कुंबले 2003 में न्यूज़ीलैंड के एंड्रयू एडम्स की गेंद पर इस तरह आउट हुए थे.

वैसे सचिन के लिए ज़्यादा निराशा की बात नहीं है. हिट विकेट आउट होने वालों में महान ब्रायन लारा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के नाम भी शुमार हैं.

 
 
सर सचिन, क्यों नहीं?
सर मार्क टली कहते हैं कि सचिन को नाइटहुड देने का विचार बहुत अच्छा है.
 
 
सचिन सर सचिन तेंदुलकर!
सचिन को सर की उपाधि देने की संभावना पर ब्रितानी प्रधानमंत्री कहते हैं..
 
 
सचिन तेंदुलकर सचिन पर सवाल
कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं.
 
 
सचिन तेंदुलकर सचिन तीसरे नंबर पर
सचिन टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ियों में शामिल हुए.
 
 
सचिन ''दिल मांगे मोर''
लारा ने तो संन्यास ले लिया लेकिन शायद अभी सचिन का 'दिल मांगे मोर'.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे
03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा
01 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली
31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन
30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत
29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>