|
सचिन के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा भी
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी का धाक जमाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ब्रिसबेन
वनडे में बड़ी उम्मीद लेकर उतरे थे.
लेकिन उन्हें भी इसका अंदाज़ा नहीं होगा कि वे एक ऐसे रिकॉर्डबुक में नाम दर्ज कराने जा रहे हैं, जिस पर उन्हें कभी नाज़ नहीं होगा. त्रिकोणीय सिरीज़ के पहले मैच में भारत का मुक़ाबला था ऑस्ट्रेलिया से. अपने पुराने साथी वीरेंदर सहवाग के साथ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे सचिन तेंदुलकर शुरू में अपने लय-ताल में नज़र नहीं आए. लेकिन ऐसे समय जब लग रहा था कि उनकी नज़रें अब जम रही हैं, वे आउट हो गए. आउट भी हुए तो इस तरह जिस पर उन्हें शायद सबसे ज़्यादा हताशा और निराशा हुई होगी. ब्रेट ली की एक गेंद पर मास्टर ब्लास्ट बैक फ़ुट पर आए और रक्षात्मक स्ट्रोक लगाकर एक रन के लिए भागे. अभी वे आधे रास्ते में ही थे तो स्लिप में खड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट आउट की अपील करने लगे. ली के चेहरे पर भी ख़ुशी नज़र आई. सचिन ने पीछे मुड़कर देखा लेकिन एकबारगी तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया कि आख़िर हुआ क्या है. क्या हुआ.... दरअसल सचिन तेंदुलकर ब्रेट ली की गेंद पर इतना ज़्यादा बैक फ़ुट पर आ गए कि उनके पैर से स्टंप छू गया और गिल्ली गिर गई. उनका पैर इतने हल्के से स्टंप से छुआ तो सचिन को इसका एहसास भी नहीं था.
सचिन अंपायर के पास गए और अपनी अनभिज्ञता जताई. अंपायर ने थर्ड अंपायर से पूछा और टीवी रीप्ले से पता चला कि सचिन हिट विकेट आउट हुए हैं. अपने करियर के इस मोड़ पर सचिन पहली बार हिट विकेट आउट हुए. बल्लेबाज़ी के मास्टर को इस रूप में आउट होना देखना किसी को नहीं भाया. भारतीय समर्थकों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भी एकबारगी हक्के-बक्के रह गए. आउट होकर पवेलियन जाते समय भी सचिन की हताशा देखते बनती थी. सचिन पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिट विकेट आउट हुए. वैसे वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो वनडे क्रिकेट में हिट विकेट आउट हुआ है. उनसे पहले नयन मोंगिया और अनिल कुंबले वनडे मैचों में हिट विकेट आउट हुए हैं. नयन मोंगिया 1995 में वसीम अकरम की गेंद पर हिट विकेट हुए थे तो अनिल कुंबले 2003 में न्यूज़ीलैंड के एंड्रयू एडम्स की गेंद पर इस तरह आउट हुए थे. वैसे सचिन के लिए ज़्यादा निराशा की बात नहीं है. हिट विकेट आउट होने वालों में महान ब्रायन लारा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के नाम भी शुमार हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा01 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'अच्छा प्रदर्शन करने की भरपूर कोशिश करूँगा'31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
त्रिकोणीय सिरीज़: टेट की जगह क्लार्क31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया के मीडिया की तीख़ी प्रतिक्रिया30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||