BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 08 फ़रवरी, 2008 को 11:13 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
सिडनी में श्रीलंका की शर्मनाक शिकस्त
 
माइकल क्लार्क
क्लार्क ने नाबाद 77 रनों का योगदान दिया
माइकल क्लार्क के शानदार अर्धशतक और नाथन ब्रैकन की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता के एक मैच में श्रीलंका को 128 रनों से धूल चटा दी.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 253 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 32वें ओवर में ही 125 रन बनाकर आउट हो गई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की अच्छी-ख़ासी धुनाई की.

पहले विकेट के लिए दोनों ने 65 रन जोड़े. हेडन 42 रन बनाकर आउट हुए लेकिन दूसरे छोर से गिलक्रिस्ट डटे रहे.

कप्तान रिकी पोंटिंग के सिर्फ़ नौ रन बनाकर आउट हो जाने के बाद माइकल क्लार्क पिच पर आए.

माइकल क्लार्क ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 77 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने एक बेहतरीन स्कोर खड़ा कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से हसी और साइमंड्स कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन होप्स ने 34 रन बनाए. गिलक्रिस्ट 61 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंकाई पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से वास और अमरसिंघे ने दो दो विकेट लिए जबकि मलिंगा और कापूगदेरा ने एक एक विकेट लिए.

संगकारा ने सर्वाधिक 42 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट पर 253 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम के विकेट जल्दी जल्दी गिरे.

श्रीलंका के दो विकेट मात्र 18 रन पर ही गिर गए थे और इसके बाद मात्र संघकारा ही 42 रनों की अच्छी पारी खेल सके.

श्रीलंका के बाकी बल्लेबाज़ों में संगकारा के अलावा कोई भी 20 का आँकड़ा पार नहीं कर सका.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नैथन ब्रैकेन ने ज़बर्दस्त गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए.

अभी तक त्रिकोणीय सिरीज़ में भारत के दोनों मैच बारिश से धुल चुके हैं और पूरी तरह से खेला गया यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा
01 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
वनडे में दबाव भारतीय टीम पर
02 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे
03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
एक ओर अनुभव तो दूसरी ओर जोश...
04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
बारिश ने दूसरा मैच भी धोया
05 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा भी
03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
युवा टीम के बचाव में आए धोनी
03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>