|
मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी पलीद
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेलबोर्न में हुए त्रिकोणीय सीरीज़ के रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हरा दिया है.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ने मिलकर भारतीय टीम को जीत दिला दी. रोहित शर्मा ने नाबाद 39 रन की पारी खेली जबकि, धोनी भी अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने 17 रन की ठहराव भरी पारी खेली. जीत के लिए भारत को 160 रन बनाने थे जो उसने 45.5 ओवरों में बना लिए.
अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए ईशांत शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. रोहित शर्मा की शानदार पारी रोहित शर्मा ने इकसठ गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. रोहित ने उस वक्त अच्छा खेल दिखाया जब भारतीय टीम को विकेट पर टिककर खेलने वाले बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी. रोहित ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की. धोनी ने चौवन गेंदों पर 17 नाबाद रन बनाए. भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा 44 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए जो भारत की जीत के लिए आधार बने. युवराज सिंह एक बार फिर नाकाम रहे. उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए. वो माइकल क्लार्क का शिकार बने. गंभीर ने 20 और पठान ने 18 रन बनाए. वीरेंदर सहवाग 11 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. शानदार गेंदबाज़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के तेज़ गेंदबाज़ों के कहर का शिकार हुई और पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल सकी. ऑस्ट्रेलिया ने 43.1 ओवर में 159 रन बनाए. ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज़ों को आउट किया. एक बार फिर कप्तान रिकी पोंटिंग उनका शिकार बने. जबकि श्रीसंत ने 3 और पठान ने 2 विकेट लिए. हरभजन को भी एक विकेट मिला. ईशांत ने 9.1 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज़्यादा 65 रन माइकल हसी ने बनाए और वो अंत तक आउट नही हुए. सातवें विकेट के लिए ब्रेट ली ने माइकल हसी का काफी अच्छी साथ दिया. दोनों ने मिलकर 53 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलियाई पारी मैच का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और पहले बल्लेबाज़ी की थी. मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही श्रीसंत के हाथों गिलक्रिस्ट शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे.
इसके बाद हेडन और पोंटिंग ने तेज़ खेल दिखाया. लेकिन, ईशांत शर्मा की गेंद पर हेडन ने धोनी को कैच थमा दिया. हेडन ने 25 रन बनाए. सातवें ओवर में ईशांत की गेंद पोंटिंग के बल्ले का किनारा लेते हुए तीसरी स्लिप की तरफ़ गई और तेंदुलकर ने इसे थामने में कोई गलती नहीं की. पोंटिंग ने सिर्फ़ नौ रन बनाए. माइकल क्लार्क को पठान ने 11 रन पर आउट किया. एंड्र्यू साइमंड्स भी कुछ खास नहीं कर सके और वो 14 रन के निजी स्कोर पर ईशांत का शिकार बने. माइकल हसी के साथ खेलने उतरे हेडिन भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन ब्रेट ली कुछ देर तक माइकल हसी के साथ क्रीज़ पर टिके. दोनों ने मिलकर टीम के लिए 53 रन की साझेदारी की. 10 रन के निजी स्कोर पर इरफान पठान ने ब्रेट ली को कैच आउट करा दिया. ली के बाद जॉनसन, ब्रेकन और स्टुअर्ट क्लार्क कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 159 पर ढह गई. माइकल हसी अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने 65 रन बनाए. भारतीय टीम अंक तालिका में आठ अंक लेकर सबसे ऊपर है जबकि, सात अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे पर जबकि श्रीलंका के खाते में दो ही अंक हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
गिली पर अटकी किंग ख़ान की नज़र09 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सिडनी में श्रीलंका की शर्मनाक शिकस्त08 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
बारिश ने दूसरा मैच भी धोया05 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
एक ओर अनुभव तो दूसरी ओर जोश...04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||