|
जयसूर्या मामले की जाँच होगी :राजपक्षे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा है कि श्रीलंका के बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या को देश की टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने के फ़ैसले की जाँच होगी. भारत के ख़िलाफ़ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए जयसूर्या को टीम में शामिल नहीं किया गया है. महिंदा राजपक्षे ने कहा, "इस मामले की जाँच किए जाने का कई बार अनुरोध किया गया है. मैने खेल मंत्री से कहा है कि मामले की पड़ताल करें." श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उसने जयसूर्या को टीम से इसलिए बाहर रखा क्योंकि वे कंधे में लगी चोट से जूझ रहे हैं. 1996 में श्रीलंका की विश्व कप जीत में जयसूर्या ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उसके बाद से वे श्रीलंका क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 6580 रन बनाए हैं. कई लोगों का मानना है कि श्रीलंका टीम में कुछ अप्रत्याशित खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जाँच के दौरान ऐसे मामलों के बारे में भी पड़ताल होगी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते ही महेला जयवर्धने को उप कप्तान के पद से हटाया गया है. पिछले दो सालों से जयवर्धने को कप्तान का पद संभालने के नज़रिए से ही तैयार किया जा रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी11 नवंबर, 2005 | खेल श्रीलंका ने आख़िरकार जीत का स्वाद चखा06 नवंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती03 दिसंबर, 2005 | खेल लारा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड26 नवंबर, 2005 | खेल सचिन ने फिर विश्व रिकार्ड बनाया25 नवंबर, 2005 | खेल बदली छँटी जयसूर्या फिर चमके23 अक्तूबर, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||