BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 04 दिसंबर, 2005 को 00:03 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
जयसूर्या मामले की जाँच होगी :राजपक्षे
 
जयसूर्या
जयसूर्या श्रीलंका की क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा है कि श्रीलंका के बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या को देश की टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने के फ़ैसले की जाँच होगी.

भारत के ख़िलाफ़ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए जयसूर्या को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

महिंदा राजपक्षे ने कहा, "इस मामले की जाँच किए जाने का कई बार अनुरोध किया गया है. मैने खेल मंत्री से कहा है कि मामले की पड़ताल करें."

श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उसने जयसूर्या को टीम से इसलिए बाहर रखा क्योंकि वे कंधे में लगी चोट से जूझ रहे हैं.

 इस मामले की जाँच किए जाने का कई बार अनुरोध किया गया है. मैने खेल मंत्री से कहा है कि मामले की पड़ताल करें
 
महिंदा राजपक्षे

1996 में श्रीलंका की विश्व कप जीत में जयसूर्या ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उसके बाद से वे श्रीलंका क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 6580 रन बनाए हैं.

कई लोगों का मानना है कि श्रीलंका टीम में कुछ अप्रत्याशित खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जाँच के दौरान ऐसे मामलों के बारे में भी पड़ताल होगी.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते ही महेला जयवर्धने को उप कप्तान के पद से हटाया गया है.

पिछले दो सालों से जयवर्धने को कप्तान का पद संभालने के नज़रिए से ही तैयार किया जा रहा था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>