BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 03 दिसंबर, 2005 को 09:41 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती
 
इंज़माम उल हक़ और हसन रज़ा
इंज़माम को मैन ऑफ़ द सिरीज़ घोषित किया गया
शोएब अख़्तर और दानिश कनेरिया की धुँआधार गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने लाहौर में खेल गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार जीत हासिल की है.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को एक पारी और 100 रन से हराया और सिरीज़ ही 2-0 से जीत ली.

पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामुल हक़ को मैन ऑफ़ द सिरीज़ का ईनाम दिया गया और मोहम्मद यूसुफ़ मैन ऑफ़ द मैच रहे.

मेहमान टीम ने लंच तक दो विकेट पर 201 रन बनाए थे और मध्यांतर के बाद 70 मिनट में ही उनकी पूरी टीम 248 रन पर आउट हो गई.

इयन बैल और पॉल कॉलिंगवुड ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 175 की पारी खेली लेकिन उनका यह अच्छा प्रदर्शन भी बाक़ी खिलाड़ियों ने बेकार कर दिया.

लंच तक ऐसा लगने लगा था कि पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं. इयन बेल ने शोएब और राणा नवेदुल हसन की गेंदों पर चौके लगाए और कॉलिंगवुड भी अच्छा बल्ला चला रहे थे.

मेज़बान पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को एक बार लगने लगा कि शनिवार का दिन शायद उनके लिए अच्छा नहीं है क्योंकि वे मेहमान बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ की जाने वाली अपीलें हारते रहे.

लेकिन लंच के बाद तो मेहमान टीम की पारी जैसे भरभराकर गिर पड़ी और उनके विकेट एक-एक करके गिरने लगे.

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर का जादू ख़ूब चला और उन्होंने 71 रन देकर पाँच विकेट चटकाए.

दानिश कनेरिया ने उनके कंधे से कंधा मिलाया और 52 रन देकर चार विकेट लिए.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>