|
पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शोएब अख़्तर और दानिश कनेरिया की धुँआधार गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने लाहौर में खेल गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को एक पारी और 100 रन से हराया और सिरीज़ ही 2-0 से जीत ली. पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामुल हक़ को मैन ऑफ़ द सिरीज़ का ईनाम दिया गया और मोहम्मद यूसुफ़ मैन ऑफ़ द मैच रहे. मेहमान टीम ने लंच तक दो विकेट पर 201 रन बनाए थे और मध्यांतर के बाद 70 मिनट में ही उनकी पूरी टीम 248 रन पर आउट हो गई. इयन बैल और पॉल कॉलिंगवुड ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 175 की पारी खेली लेकिन उनका यह अच्छा प्रदर्शन भी बाक़ी खिलाड़ियों ने बेकार कर दिया. लंच तक ऐसा लगने लगा था कि पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं. इयन बेल ने शोएब और राणा नवेदुल हसन की गेंदों पर चौके लगाए और कॉलिंगवुड भी अच्छा बल्ला चला रहे थे. मेज़बान पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को एक बार लगने लगा कि शनिवार का दिन शायद उनके लिए अच्छा नहीं है क्योंकि वे मेहमान बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ की जाने वाली अपीलें हारते रहे. लेकिन लंच के बाद तो मेहमान टीम की पारी जैसे भरभराकर गिर पड़ी और उनके विकेट एक-एक करके गिरने लगे. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर का जादू ख़ूब चला और उन्होंने 71 रन देकर पाँच विकेट चटकाए. दानिश कनेरिया ने उनके कंधे से कंधा मिलाया और 52 रन देकर चार विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें इंज़माम ने मियाँदाद का रिकॉर्ड छुआ21 नवंबर, 2005 | खेल आईसीसी ने अफ़रीदी पर पाबंदी लगाई21 नवंबर, 2005 | खेल दो पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के ऐक्शन की शिकायत18 नवंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच जीता16 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||