|
सचिन ने फिर विश्व रिकार्ड बनाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक और विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा एकदिवसीय मैच शुरु होते ही वे 357 एकदिवसीय मैच खेलने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम हैं जिन्होंने 356 वनडे मैच खेले हैं. तेंदुलकर का यह रिकार्ड सोमवार को चेन्नई में ही बन जाना था लेकिन चेन्नई का मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. सचिन तेंदुलकर ने अभी तक एक दिवसीय मैचों में सर्वाधिक 38 शतकों की बदौलत सबसे ज़्यादा 13,877 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल ने कहा है, "तेंदुलकर चैम्पियन खिलाड़ी और चैम्पियन व्यक्ति हैं. मुझे इस पर कोई आश्चर्य नहीं कि उन्होंने इतने वनडे मैच खेले हैं." चैपल ने कहा कि उन्हें तेंदुलकर में खेल के प्रति मौजूद उत्साह और प्रेम बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि तेंदुलकर ने अपने स्कूल के दिनों से इसी तरह खेला है. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने कहा कि सचिन जैसे खिलाड़ी के बारे में कुछ कहना बहुत मुश्किल है वे विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. |
इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||