|
टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या की टीम से छुट्टी हो गई है. भारत के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ में जयसूर्या अभी तक नाकाम रहे हैं और श्रीलंका की टीम ये सिरीज़ 5-1 से पहले ही हार चुकी है. जयसूर्या ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं और 6500 से ज़्यादा रन भी बना चुके हैं. लेकिन भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में उनका फ़ॉर्म लगातार ख़राब रहा. वे कंधे की चोट से भी परेशान रहे और पहले कुछ मैचों में तो उन्होंने गेंदबाज़ी भी नहीं की. हालाँकि बाद के मैचों में गेंदबाज़ी मिलने के बावजूद वे ख़ास प्रभावी नहीं थे.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट दो दिसंबर से चेन्नई में शुरू हो रहा है. इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीका के साथ पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ खेलेगी. श्रीलंका की टीम के उपकप्तान बनाए हैं तेज़ गेंदबाज़ चमिंडा वास. उन्होंने महेला जयवर्धने की जगह ली है. महेला जयवर्धने टीम में अपनी जगह बचा पाने में नाकाम रहे हैं. बल्लेबाज़ अविष्का गुणवर्धने और स्पिनर मलिंगा बंदारा को टीम में जगह दी गई है. टीम में पहली बार जगह दी गई है संजीवा वीराकून और चमारा कुपुगेदारा को. श्रीलंका की टीम मर्वन अटापट्टू (कप्तान), चमिंडा वॉस (उपकप्तान), महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, थिलन समरवीरा, फ़रवीज़ महारूफ़, दिलहारा फ़र्नांडो, मुथैया मुरलीधरन, अविष्का गुणवर्धने, लसिथ मलिंगा, मलिंगा बंदारा, संजीवा वीराकून, चमारा कुपुगेदारा | इससे जुड़ी ख़बरें भारत की श्रीलंका पर एक और जीत 09 नवंबर, 2005 | खेल वनडे रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर ही08 नवंबर, 2005 | खेल कैफ़ को बुलावा, गांगुली अभी भी बाहर06 नवंबर, 2005 | खेल श्रीलंका ने आख़िरकार जीत का स्वाद चखा06 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल भारत ने श्रीलंका से श्रृंखला जीती03 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल गिब्स और बोए भारत दौरे पर नहीं आएँगे31 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||