|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शोएब अख़्तर पर लगी पाबंदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर पर एक टेस्ट और दो एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ लाहौर में चल रहे पहले टेस्ट के दौरान शोएब अख़्तर ने विरोधी टीम के खिलाड़ी पॉल एडम्स के साथ गाली-गलौज की थी. जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया. मैच रेफ़री क्लाइव लॉयड ने शोएब अख़्तर पर प्रतिबंध का फ़ैसला सुनाया. दक्षिण अफ़्रीका और पाकिस्तान के बीच चल रही सिरीज़ में यह दूसरा मामला है जब खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाई गई है. एक दिवसीय सिरीज़ में यूसुफ़ योहाना के साथ एंड्रयू हॉल और ग्रैम स्मिथ के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद हॉल और स्मिथ पर प्रतिबंध लगाया गया था. अपील पाकिस्तान ने शोएब अख़्तर पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ आईसीसी में अपील दायर की है. बोर्ड के प्रवक्ता समीउल हसन ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं लेकिन इसे जान-बूझकर मुद्दा बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि दक्षिण अफ़्रीका ने इसकी शिकायत आईसीसी से की." शोएब अख़्तर के ख़िलाफ़ पिछले एक साल के अंदर यह दूसरा ऐसा मामला है. पिछले साल दिसंबर में शोएब ने ज़िम्बाब्वे में दर्शकों की ओर भद्दे इशारे किए थे. अगर उनकी अपील ख़ारिज हो गई तो वे दूसरे टेस्ट और फिर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो एक दिवसीय मैच में नहीं खेल पाएँगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||