BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 11 अक्तूबर, 2003 को 07:17 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पाबंदी के ख़िलाफ़ हॉल की अपील ख़ारिज
 
एंड्रयू हॉल
मैदान पर तूतू-मैंमैं का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा एंड्रयू हॉल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने प्रतिबंध के ख़िलाफ़ दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू हॉल की अपील ठुकरा दी है.

पाकिस्तान दौरे पर गई दक्षिण अफ़्रीका टीम के कप्तान ग्रैम स्मिथ और एंड्रयू हॉल पर अशोभनीय आचरण के लिए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

दोनों लाहौर में दूसरे वनडे मैच के दौरान युसूफ़ योहाना के साथ झड़प में शामिल थे.

योहाना पर भी जुर्माना लगाया गया था.

स्मिथ को एक वनडे मैच खेलने से रोका गया है, जबकि हॉल एक पर वनडे के अलावा दो टेस्ट मैचों के लिए भी प्रतिबंध लगा दिया गया था.

स्मिथ और योहाना से जुर्माने के रूप में उनके मैच फ़ीस की आधी राशि ले ली जाएगी.

हॉल की अपील पर आईसीसी की आचार संहिता आयोग के सदस्य सर ओलिवर पॉपेलवेल ने आईसीसी रेफ़री क्लाइव लॉयड के फ़ैसले को उचित ठहराया.

युसुफ़ योहाना
युसुफ़ योहाना से मैच फ़ीस का आधा जुर्माने के रूप में वसूल किया जाएगा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफ़री क्लाइव लॉयड ने इन प्रतिबंधों की घोषणा की थी.

वीडियो सबूतों के आधार पर परिषद के प्रमुख मैल्कम स्पीड ने तीनों खिलाड़ियों पर आरोप तय किए थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हॉल को योहाना को जान बूझकर कोहनी मारने का दोषी बताया है.

उस समय मैच के 13वें ओवर में योहाना एक रन लेने के लिए दौड़ रहे थे.

उस घटना के बाद दोनों में कहासुनी होने लगी, जिसमें बाद में स्मिथ भी शामिल हो गए और गाली-गलौज की.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>