BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 12 अक्तूबर, 2003 को 12:27 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका ने पाक से सीरिज़ छीनी
 
गिब्स दक्षिण अफ़्रीका के सलामी बल्लेबाज़ हैं
गिब्स ने अच्छी शुरुआत की और 34 रन बनाए

दक्षिण अफ़्रीका ने पाँचवें और आख़िरी एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर वनडे सीरिज़ 3-2 से जीत ली है.

जीत के लिए 193 रन का पीछा कर रही दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने 45.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए बोएटा डिपेनार ने, जो 74 रन बनाकर आउट हुए.

उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ़ द सीरिज़ का भी पुरस्कार मिला.

जैक कैलिस ने 40 और हर्शेल गिब्स ने 34 रनों का योगदान किया.

कम लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत ठीक रही और उनका पहला विकेट 75 रन पर गिरा, जब गिब्स आउट हुए.

दूसरे विकेट के लिए कैलिस और डिपेनार ने 93 रनों की साझेदारी की. रुडोल्फ़ 13 और मैकेंज़ी नौ रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद समी को दो विकेट मिले.

पाकिस्तान

इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम 49.3 ओवर में 192 रन बनाकर आउट हो गई.

रज़्ज़ाक ने सबसे अधिक 38 रन बनाए

शॉन पोलक, एंड्रयू नेल, एंटिनी और पीटरसन सभी ने शानदार गेंदबाज़ी की.

दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ और एंड्रयू हॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पाबंदी के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं.

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ युसूफ़ योहाना के साथ झड़प के कारण इन खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाई गई है.

पाकिस्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला उस समय ग़लत साबित होने लगा, जब उनके पाँच विकेट सिर्फ़ 80 रन पर गिर गए.

मोहम्मद हफ़ीज़ और युसूफ़ योहाना तो बिना कोई रन बनाए ही एंड्रयू नेल की गेंद पर चलते बने.

कप्तान इंज़माम उल हक़ जब जमने की कोशिश कर रहे थे, तब रन आउट हो गए.

शोएब मलिक भी 20 रन पर पीटरसन के शिकार बने.

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा 38 रन अब्दुल रज़्ज़ाक ने बनाए. यासिर हमीद ने 28 और पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने 25 रनों का योगदान किया.

युनूस ख़ान ने 24 और मोहम्मद समी ने 22 रन ठोंके.

पोलक ने तीन विकेट लिए, जबकि नेल, एंटिनी और पीटरसन ने दो-दो विकेट लिए.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>