|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शोएब अख़्तर अब धार्मिक विवाद में फँसे
पाकिस्तान के एक न्यायाधीश ने शबे बरात के दिन फ़ैशन शो में हिस्सा लेने के लिए तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर सहित क्रिकेट के दो प्रमुख अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. इस मामले में अख़्तर के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा और प्रमुख चयनकर्ता आमिर सुहैल का नाम भी शामिल है. सुहैल ने बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसे किसी भी आदेश के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और जब उनके पास ऐसा फ़ैसला आएगा तब वे सोचेंगे कि आगे क्या करना है. लाहौर के एक वकील ने अख़्तर, राजा और सुहैल के विरुद्ध मामला दायर करते हुए माँग की है कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वे माफ़ी माँगें. सुहैल ने कहा है कि उस कार्यक्रम में उन्हें ख़ास तौर पर बुलाया गया था इसलिए वे गए थे. 'भावनाओं को चोट' वकील अंसार बाजवा ने कहा है कि पवित्र माह रमज़ान से पहले शबे बरात में एक फ़ैशन शो में हिस्सा लेकर इन लोगों ने 'मुस्लिम भावनाओं' को चोट पहुँचाई है. तीनों को 28 अक्तूबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामले में तीनों से हर्जाने के तौर पर 25,000 रुपए भी लेने की बात कही गई है. ये फ़ैशन शो दक्षिण अफ़्रीका के साथ पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच से ठीक एक रात पहले राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित हुआ था. पाकिस्तान उस मैच में सात विकेट से हारने के साथ ही सिरीज़ भी 3-2 से हार गया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर हारुन रशीद ने इस बारे में कहा, "अगर ये साबित भी हो जाता है कि खिलाड़ी और वे अधिकारी उस कार्यक्रम में मौजूद थे तब भी ये सच है कि वे जल्दी ही लौट आए थे." उनका कहने का कुल मिलाकर मतलब था कि किसी तरह की कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है. लगभग एक साल पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया था. शराब के एक विज्ञापन में शामिल होने की वजह से उन पर राष्ट्रीय सम्मान को क्षति पहुँचाने का आरोप लगाया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||